Advertisement

लखनऊ कैंट से सपा उम्मीदवार होंगी मुलायम की छोटी बहू

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. चाहे राजनीतिक हो या पॉलिटिकल हर बड़े इवेंट में वह नजर आती हैं.

पीएम मोदी की प्रशंसक हैं अपर्णा पीएम मोदी की प्रशंसक हैं अपर्णा
केशव कुमार/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी राजनीति में उतर आई हैं. वह साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से वह सपा प्रत्याशी होंगी.

सपा से उम्मीदवारी का ऐलान
कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की. इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. फिलहाल कन्नौज सीट से वह लोकसभा सांसद हैं.

Advertisement

पीएम मोदी की प्रशंसक हैं अपर्णा
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. चाहे राजनीतिक हो या पॉलिटिकल हर बड़े इवेंट में वह नजर आती हैं. बीते दिनों जब पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आए थे तब उस कार्यक्रम में कोई सपाई नहीं पहुंचा था, लेकिन अपर्णा वहां पहुंची थी. बाद में यह चर्चा का विषय बन गया था.

उत्तराखंड की मूल निवासी हैं अपर्णा
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 4 दिसंबर 2011 को हुई थी. अपर्णा मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना की पुत्रवधू हैं. उन्होंने मैनचेस्टर से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से मास्टर किया है. वह उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. अपर्णा के पति प्रतीक राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं. मौजूदा समय में वह जिम चलाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement