Advertisement

दुबई जाने वाले विमान में खराबी से मुंबई एयरपोर्ट पर हंगामा, 150 यात्रियों ने काटा बवाल

दुबई जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी आने पर मुंबई एयरपोर्ट पर 150 यात्री फंस गए हैं. उड़ान में देरी पर यात्रियों ने हंगामा किया.

एयर इंडिया (फाइल फोटो) एयर इंडिया (फाइल फोटो)
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार रात दुबई जाने वाले एयर इंडिया का एक विमान खराब हो जाने से 150 यात्री कई घंटे फंसे रहे. गुस्साए यात्रियों ने एयर इंडिया के स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बताया नहीं जा रहा कि कब तक फ्लाइट टेक ऑफ करेगी.

मुंबई से दुबई के लिए एयर इंडिया की इस फ्लाइट को रात आठ बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर विमान में तकनीकी खामा का पता चला. इस पर उड़ान रोककर दिक्कत को दूर करने का प्रयास किया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद भी विमान ठीन नहीं हो सका. घंटों इंतजार के बाद 150 यात्रियों का धैर्य भी टूटने लगा. कई यात्रियों ने एयर इंडिया के स्टाफ पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. यात्रियों का कहना है कि स्टाफ से विमान के उड़ान भरने से संबंधित सवाल पूछने पर उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. ना ही उन्हें ये बताया गया कि विमान ठीक होने में कितना समय लगेगा. कई घंटे इंतजार के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना है कि अगर विमान में देरी है तो उन्हें टिकट का पैसा वापस कर दिया जाए. इस बीच खबर है कि सुबह एयर इंडिया ने कहा है कि फ्लाइट को जल्द ही रवाना किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement