Advertisement

हाई अलर्टः मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी, सुरक्षा चाक चौबंद

मुंबई को फिर आतंकी हमले से दहलाने की साजिश है. यहां के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और प्रसिद्ध ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी मिली है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

मुंबई को फिर आतंकी हमले से दहलाने की साजिश है. यहां के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और प्रसिद्ध ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी मिली है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है. 2008 में भी नवंबर में ताज पर ही हमला हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात ड्यूटी पर मौजूद एयरपोर्ट मैनेजर को धमकी भरा फोन आया था. कॉलर ने मैनेजर से कहा था कि उसने रेकी कर ली है. वो भी विस्फोटकों से भरी गाड़ी के साथ. अब उसकी साजिश तीन जगह धमाके करने की है.

Advertisement

IB भी कर चुकी अलर्ट
कुछ दिन पहले ही आईबी ने भी अलर्ट किया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा फिर 26/11 जैसा हमला करने की साजिश रच रहा है. लश्कर के आतंकी भारत में घुसने की फिराक में हैं.

पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसकी जांच इस एंगल से भी कर रही है कि यह कोई अफवाह न हो. लेकिन वह सुरक्षा में कहीं कोई खामी नहीं छोड़ना चाहती. इसे पुलिस 'स्पेसिफिक थ्रैट' यानी खास धमकी के तौर पर देख रही है.

हर जगह तैनात किए कमांडो
पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. खास तौर पर उन तीन जगहों की जहां धमाके करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया है.

और धमकी का वक्त भी ऐसा...
यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब बुधवार को ही 7/11 के मुंबई लोकल सीरियल बम धमाकों में 12 लोगों को सजा सुना सकता है. प्रोसीक्यूशन 12 में से 8 को मृत्युदंड देने की मांग कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement