Advertisement

मुंबई के अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 100 से अधिक लोग झुलसे

मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. शुरुआती खबरों में आग में 6 व्यक्तियों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 108 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

मुंबई के अस्पताल में लगी आग. फोटो एएनआई मुंबई के अस्पताल में लगी आग. फोटो एएनआई
aajtak.in/मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग में 6 व्यक्तियों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 106 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

इनमें से 7 लोगों को ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी हालत स्थिर है. वहीं 30 लोगों को सेवन हिल्स हॉस्पिटल और 40 लोगों को होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कूपर अस्पताल में 15 लोग, जोगेश्वरी स्थित पी ठाकरे अस्पताल में 23 लोग भर्ती हैं.

Advertisement

आग किन कारणों से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है. इससे पहले आग लगते ही अस्पताल से फौरन लोगों को बाहर निकाला जाने लगा. 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.

मुंबई के मेयर वी महादेश्वर ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फायर ऑडिट की जिम्मेदारी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की है. इसकी जांच की जा रही कि इसका फायर ऑडिट हुआ है या नहीं.

वहीं डिप्टी फायर ऑफिसर एमवी ओगले ने कहा कि इस इमारत के पास फायर एनओसी नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement