Advertisement

Exit Poll से अलग है सट्टा बाजार का दावा, BJP को नहीं दे रहा बहुमत

मुंबई सट्टा बाजार का सुझाव है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. पार्टी अपने दम पर जादुई आकंड़ा नहीं छू पाएगी. उसे जादुई आकंड़े को पाने के लिए अपने गठबंधन के साथियों की आश्वयकता होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है. सट्टा बाजार को भारी पैसे लगने की उम्मीद थी, लेकिन सटोरियों ने दावा किया है कि नोटबंदी के कारण इस बार मार्केट में पैसा तुलनात्मक रूप से कम लगा. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बताया जा रहा है कि इस बार सट्टे में लगा पैसा एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. यह अपने आप में बहुत बड़ी रकम है. ‘आजतक’ आपको मुंबई के सट्टे बाजार की इंनसाइड डिटेल दे रहा है, जो देश में ट्रेंड सेट करता है.

Advertisement

बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं

मुंबई सट्टा बाजार का मानना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. पार्टी अपने दम पर जादुई आकंड़ा नहीं छू पाएगी. उसे जादुई आकंड़े को पाने के लिए अपने गठबंधन के साथियों की जरूरत होगी. सट्टा बाजार का मानना है कि बीजेपी को 200 से 220 सीटों की संभावना है. कांग्रेस 90 से 110 सीटें जीत रही है. बीजेपी नीत नेशनल ड्रेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) 280 से 300 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस नीत यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस के खाते में 150 से अधिक सीटें जा सकती हैं.

पीएम पद के लिए कौन बेहतर?

सटोरियों के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा नरेंद्र मोदी हैं. सटोरियों ने नरेंद्र मोदी पर 10 पैसे का भाव खोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 60 पैसे और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती 1 रुपये का भाव लगा. हालांकि पिछले कुछ दिनों में चंद्रबाबू नायडू का नाम पीएम पद के लिए चर्चा में रहा. उन पर सटोरियों ने 2.10 रुपये का भाव दिया, जिसका मतलब है कि चंद्रबाबू भी पीएम की दौड़ में हैं. दिलचस्प बात यह है कि ममता बनर्जी के नाम 150 रुपये का भाव दिया गया. इसका मतलब ये है कि सट्टेबाजी बाजार का मानना है कि ममता प्रधानमंत्री पद की लड़ाई में बिल्कुल भी नहीं हैं.

Advertisement

राज्यवार सीटों का वितरण

 राज्य (कुल लोकसभा सीटें)  बीजेपी के खाते में (संभावना) 
 गुजरात (26) 21
 पश्चिम बंगाल (42) 15
 उत्तर प्रदेश (80) 40
 महाराष्ट्र (48) 21
 बिहार (40) 12
 छत्तीसगढ़ (11) 03
 झारखंड (14) 07

हालांकि बीजेपी को मध्य प्रदेश और राजस्थान में 5 से 6 सीटों का नुकसान होने की उम्मीद है.

ममता पश्चिम बंगाल में मजबूत

सटोरियों ने कहा, ‘जिस समय नरेंद्र मोदी पूरे नेशनल मीडिया और चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी समय ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के साथ सड़क पर थीं. वह पश्चिम बंगाल के सभी क्षेत्रीय चैनलों और सभी बैनरों में थीं. ममता बनर्जी जमीन पर लोगों से जुड़ी रहीं इसलिए वह बहुत मजबूत हो रही हैं, लेकिन बीजेपी ने अपना पूरा ध्यान यूपी से बंगाल स्थानांतरित कर दिया है.’

अमेठी में राहुल-स्मृति में कड़ी टक्कर

सट्टा बजार का मानना है कि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब लोकसभा चुनाव हार रहे हैं. अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कड़ी टक्कर है, लेकिन वायनाड में राहुल गांधी आराम से जीत रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बीच कड़ी मुकाबला है.

मुंबई की लोकसभा सीटों पर अनुमान

उधर, नॉर्थ मुंबई में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी एक तरफा मुकाबले में उर्मिला मातोंडकर को हरा रहे हैं. मुंबई (उत्तर सीट) पर सट्टा बाजार में कोई भाव नहीं लगा है. सटोरियों को लगता है कि बीजेपी के गोपाल शेट्टी भारी अंतर से एक तरफ से जीत जाएंगे और उर्मिला मातोंडकर की स्पष्ट हार होगी.

Advertisement

सट्टोरियों के पसंदीदा उम्मीदवारों में मुंबई नॉर्थ ईस्ट सीट प्रत्याशी मनोज कोटक, मुंबई (साउथ) से चुनाव लड़ रहे मिलिंद देवड़ा, मुंबई (नॉर्थ सेंट्रल) से चुनावी मैदान में पूनम महाजन, मुंबई (नॉर्थ-वेस्ट) के प्रत्याशी गजानन महाजन और शिवसेना के अरविंद सावंत शामिल हैं. सट्टा बाजार दावा है कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-शिवसेना सीट को एक से दो सीट का नुकसान हो सकता है.

BJP rates

 200 to 220 सीट – 20 paisa 

250 above – 1.14rs (very unlikely that BJP this time will cross 250 bookies believe)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement