Advertisement

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच पिता की कब्र के बगल में दफन हुआ याकूब मेमन का शव

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को गुरुवार सुबह फांसी के बाद शाम करीब 6 बजे मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया.

याकूब की मेमन की फोटो, तब और अब याकूब की मेमन की फोटो, तब और अब
aajtak.in
  • मुंबई/नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को गुरुवार सुबह फांसी के बाद शाम करीब 6 बजे मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया. याकूब को उसके पिता की कब्र में दफनाया गया.

मुंबई धमाकों के गुनहगार मेमन को गुरुवार सुबह 6:30 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. इसके बाद शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया, लेकिन शवयात्रा की इजाजत नहीं मिली. याकूब को दफनाए जाने से पहले रिवाज के मुताबिक नमाज पढ़ी गई और मौके पर जमा भीड़ होने के चलते अंतिम क्रिया में कुछ देरी भी हुई..

Advertisement

मुंबई पुलिस ने याकूब के शव की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करने का निर्देश दिया था.  याकूब के घर के बाहर लगभग 35 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. मुंबई एयरपोर्ट से शव को कुछ देर के लिए याकूब के घर माहिम ले जाया जा गया, ताकि घर की महिलाएं परंपरा के तौर पर उसके अंतिम दर्शन कर सकें. इसके बाद शव को मरीन लाइंस स्थि‍त बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया. यह मेमन परिवार का पुश्तैनी कब्रिस्तान है. इस बीच मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया भी याकूब के घर पहुंचे.

याकूब को फांसी के बाद से ही मुंबई के माहिम इलाके में याकूब के घर के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. रैपिड एक्शन फोर्स के दो प्लाटून को किसी भी स्थि‍ति से निपटने के लिए तैनात किया गया था. इसके साथ ही एहतियात बरतते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने पहरा लगा दिया था.

Advertisement

मुंबई से दोपहर तक की अपडेट-
01:28 PM:मुंबई पुलिस ने निर्देश दिया है कि याकूब के शव की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं होगी.
01:15 PM: घर पहुंचा याकूब का शव. पुलिस कमिश्नर राकेश भी उसके घर पहुंचे.
12:58 PM: घर पर महिलाओं के दीदार के लिए थोड़ी देर रखा जाएगा शव.
12:54 PM: एयरपोर्ट से शव को थोड़ी देर के लिए याकूब के घर माहिम ले जाया जाएगा.
12:30 PM: मरीन लाइंस स्थ‍ित बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा याकूब का शव.
12:10 PM: याकूब का शव नागपुर से मुंबई लाया गया.
10:02 AM: याकूब का शव लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ विमान.
09:55 AM: एंबुलेंस के जरिए एयरपोर्ट पहुंचाया गया याकूब का शव.
09:40 AM: मुंबई ले जाने के लिए जेल से निकाला गया याकूब का शव.
08:33 AM: परिवार को सौंपा जाएगा शव, मुंबई में दफनाया जाएगा.
08:32 AM: एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा याकूब का शव.

पांच बजे शुरू हुई फांसी की प्रक्रिया
पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की प्रक्रिया करीब 5 बजे शुरू हुई. याकूब को जेल सुपरिटेंडेंट योगेश देसाई खुद फांसी दी. देसाई ने ही कसाब को फांसी दी थी. इससे पहले बुधवार-गुरुवार की रात बचाव पक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद याकूब की फांसी टल नहीं पाई. फांसी 14 दिन टालने की अर्जी पर सुनवाई के लिए आधी रात को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया. नागपुर, मुंबई समेत देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जेल के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement

जेल में दफनाने का भी था विकल्प
याकूब के परिवार ने शव को अपने साथ मुंबई ले जाने और पुश्तैनी कब्रि‍स्तान में दफनाने की इच्छा जताई, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं भी किया जा सकता था. याकूब की फांसी को लेकर पहले ही बहुत बवाल हुआ है, ऐसे में प्रशासन ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहता. बहुत संभव है कि परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर जेल के अंदर ही मुस्लि‍म रीति रिवाज के तहत शव को दफनाया जाए. नागपुर सेंट्रल जेल में इसके लिए तीन कब्र खोदी गई है और प्रशासन किसी भी निर्णय के लिए पूरी तैयारी में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement