Advertisement

भारत में होने लगी आईफोन 6s और 6s प्लस की तस्करी

अभी हाल ही में लांच किये गए एप्पल के बहुप्रतीक्षित आईफोन 6s और 6s प्लस की तस्करी के मामले भारत में बढ़ रहे हैं. मुंबई कस्टम की एअर इंटेलीजेंस यूनिट ने मुंबई एअरपोर्ट से पिछले दो हफ्तों में सवा करोड़ रुपये की कीमत के आईफोन जब्त किए हैं.

दो हफ्ते में कस्टम अधिकारियों ने सवा करोड़ के आईफोन जब्त किए हैं दो हफ्ते में कस्टम अधिकारियों ने सवा करोड़ के आईफोन जब्त किए हैं
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

अभी हाल ही में लांच किये गए एप्पल के बहुप्रतीक्षित आईफोन 6s और 6s प्लस की तस्करी के मामले भारत में बढ़ रहे हैं. मुंबई कस्टम की एअर इंटेलीजेंस यूनिट ने मुंबई एअरपोर्ट से पिछले दो हफ्तों में सवा करोड़ रुपये की कीमत के आईफोन जब्त किए हैं.

इन देशों से हो रही है तस्करी

एअर इंटेलीजेंस के मुताबिक ये मोबाइल सिंगापुर, बैंकॉक, हांगकांग, इस्तांबुल, लंदन, दुबई और जोहांसबर्ग से लाए गए हैं. तस्करी के बढ़ते मामले को देखते हुए कस्टम विभाग ने उपरोक्त जगहों से आने वाले सभी यात्रियों को चेतावनी जारी की है कि अगर उन्होंने कहीं से भी नया आईफोन खरीदा है तो उसकी जानकारी और बिल अवश्य प्रस्तुत करें.

इसलिए की जा रही है तस्करी

अभी ये स्मार्टफोन भारत में लांच नहीं किए गए हैं इसीलिए, इन स्मार्टफोन्स को भारत से बाहर सस्ते दामों में खरीदा जा रहा है. फिर इन्हें भारत लाकर काफी महंगे दामों में बेचा जा रहा है.

आईफोन 6s की कीमत

16 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 6s की कीमत 62,000 से शुरू होती है. वहीं 64 जीबी और 128 जीबी वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 72,000 और 82,000 है.

आईफोन 6s प्लस की कीमत

16 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 6s प्लस की कीमत 72,000 से शुरू होती है, वहीं 64 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 82,000 से शुरू होती है. वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 92,000 से शुरू होती है.

भारत में बेचते हैं ऊंचे दामों पर

अभी ये दोनों स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इन्हें अन्य देशों में लांच किया गया है. इसी वजह से यहां इनकी तस्करी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार तस्करी कर यहां लाए गए फोन को करीब एक लाख रूपये में बेचा जाता है. बाहर जाने वाले यात्री पैसों के लालच में इनकी तस्करी कर रहे हैं और इन्हें अवैध तरीके से भारत में बेचने की कोशिश में लगे रहते हैं.

कस्टम विभाग ने दी चेतावनी

कस्टम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर यात्री ग्रीन चैनल के माध्यम बाहर आ जाता है तो उसे सीमा शुल्क के अलावा आर्थिक दंड का भुगतान भी करना होगा. अधिक संख्या में आईफ़ोन लाते वक्त पकड़े जाने पर यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement