Advertisement

सरकार सिर्फ बोलती है, किसानों की सुनती नहीं है: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि किसानों की हालत को लेकर सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि हजारों किलोमीटर और हजारों की संख्या में यह लोग जो पहुंचे हैं, इनकी कोई सुन नहीं रहा है. इन्होंने अपनी जायज मांगों को लेकर इस तरीके से पैदल यात्रा की है.

शिवसेना सांसद संजय राउत शिवसेना सांसद संजय राउत

मुंबई में 40 हाजार से ज्यादा किसान इस वक्त सड़कों पर हैं. शिवसेना इन किसानों की मांग को लेकर समर्थन कर रही है. 'आजतक' से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि किसानों की हालत को लेकर सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि हजारों किलोमीटर और हजारों की संख्या में यह लोग पहुंचे हैं और इनकी कोई सुन नहीं रहा है. इन्होंने अपनी जायज मांगों को लेकर इस तरीके से पैदल यात्रा की है.

Advertisement

EXPLAINER: यहां पढ़ें महाराष्ट्र में किसान आंदोलन के हर पहलू का ब्योरा

किसानों की इस हालत पर राजनीति जिम्मेदार: संजय

उन्होंने कहा, 'किसानों की इस हालत को लेकर हम सब जिम्मेदार हैं. हमारी राजनीति जिम्मेदार है. ये वो किसान हैं जो रास्ते नहीं जानते हैं. हजारों की संख्या में लोग मुंबई तक पहुंचे हैं. खाना नहीं, पीना नहीं, धूप में रहकर यह सोते हैं और मंत्रालय तक पहुंचे हैं. इनकी हिम्मत और साहस की दाद देनी पड़ेगी.

पैर फटे, रिस रहा खून, फिर भी नंगे पैर मुंबई आए 40 हजार किसान

किसानों की बात सुननी चाहिए: संजय

यह किसी पार्टी और किसी राजनीति से जुड़े हुए नहीं हैं. इनकी बात सुननी चाहिए. 2022 किसने देखा है. किसान आज मर रहा है. उनको कौन देखेगा सदन में कोई पहली बार हम यह मुद्दा नहीं उठा रहे हैं. किसान सालों- साल से मर रहा है. शिवसेना का कहना है कि सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. सिर्फ बोलती है. इसलिए सरकार को इस पर अपनी बात रखनी चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement