Advertisement

ठाणे के पास भिवंडी में चार मंजिला इमारत में आग, छतों पर फंसे लोग, अब तक 40 निकाले गए

मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर भिवंडी के कासिमपुर में एक चार मंजिला इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई. इस रिहायशी इमारत में 80 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे, जिनमें से लगभग 40 को बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.

रोहित गुप्ता/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर ठाणे जिले में भिवंडी के कासिमपुर में एक चार मंजिला इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई. इस रिहायशी इमारत में 80 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे, जिनमें से लगभग 40 को बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.

फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.  इमारत में अब भी लगभग 30-40 लोगों के फंसे होने की सूचना है. फायर ब्रिगेड के अध‍िकारी ने कहा कि जल्द ही बाकी लोगों को भी इमारत से बाहर निकाल लिया जाएगा.

Advertisement

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह आग केमिकल्स की वजह से लगी होगी क्योंकि इमारत के आसपास कई कारखाने भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement