Advertisement

प्रोड्यूसर करीम मोरानी व अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग, रवि पुजारी ने ली जिम्मेदारी

फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर अंडरवर्ल्ड का खौफ सताने लगा है. शनिवार रात मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. आजतक से बातचीत में गैंगस्टर रवि पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की फाइल फोटो प्रोड्यूसर करीम मोरानी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर अंडरवर्ल्ड का खौफ सताने लगा है. शनिवार रात मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि आजतक से बातचीत में गैंगस्टर रवि पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर ने कहा कि उसने कुछ दिन पहले ही मोरानी को धमकी भरा फोन कॉल भी किया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात जुहू इलाके में मोरानी भाइयों के बंगले शगुन के बा‍हर कुछ अपरा‍धि‍यों ने फायरिंग की और फिर फरार हो गए. मुंबई पुलिस के एक अधि‍कारी ने घटना की पुष्टि‍ करते हुए बताया कि जुहू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

दूसरी ओर गैंगस्टर रवि पुजारी ने आजतक से बात करते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. पुजारी ने बताया कि उसने घटना से कुछ दिन पहले मोरानी को फोन पर धमकी भी दी थी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी बोनी कपूर, फरहान अख्तर, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्ति‍यों ने अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन की शि‍कायत की है. मोरानी भाइयों को 'दामिनी', राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों के निर्माता के तौर पर जाना जाता है. करीम मोरानी शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement