Advertisement

कुंबले की सलाह पर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती हैं मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता

नीता ने आईपीएल नीलामी के बाद एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि अनिल भाई ने काफी अहम भूमिका निभाई और मेरे लिए वह अब भी सलाहकार हैं.

नीता अंबानी नीता अंबानी
सूरज पांडेय
  • बंगलुरु,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी का कहना है कि अनिल कुंबले भले ही अब उनकी इस टीम का हिस्सा नहीं हों, लेकिन आईपीएल 2016 नीलामी की पूर्व संध्या पर वह सलाह लेने के लिए इस पूर्व भारतीय लेग स्पिनर से मिली थी.

'अनिल भाई अब भी सलाहकार हैं'
नीता ने आईपीएल नीलामी के बाद एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि अनिल भाई ने काफी अहम भूमिका निभाई और मेरे लिए वह अब भी सलाहकार हैं. मैंने कल रात उनसे मुलाकात की (सलाह लेने के लिए) वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे.’ गौरतलब है कि 2013 में कुंबले की मेंटरशिप के पहले साल में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल और चैम्पियन्स लीग जीती थी. इसके अलावा साल 2015 में भी टीम चैम्पियन बनी थी.

Advertisement

नतीजे दे चुके खिलाड़ियों पर भरोसा
नीता अंबानी ने कहा कि वे आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में नेक इरादे से उतरे थे और फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को खरीदना चाहती थी जिन्होंने पिछले साल नतीजे दिए थे. नीता ने कहा, ‘टीम बोली में खिलाड़ियों को खरीदने के नेक इरादे से उतरी थी, किसी और कारण से नहीं. हमारा इरादा हमेशा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाना था लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि पिछले सात महीने में उनके बारे में काफी जानकारी जुटाने के बावजूद हम उनमें से कुछ को टीम के साथ नहीं जोड़ पाए.’माइक हसी और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ियों पर बिग बैश में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बोली नहीं लगी और नीता ने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि सत्र के लिए अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद वे खाली स्थान भरने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

बड़ी नीलामी नहीं थी ये: शुक्ला
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बहुत बड़ी नीलामी नहीं थी और फ्रेंचाइजी मालिकों ने खाली स्थानों को भरा है. शुक्ला ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी नीलामी नहीं थी. वे खाली स्थानों को भर रहे थे. अपनी योजना के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को चुना.’ ड्वेन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल सहित अन्य खिलाड़ियों को गंवाने पर नीता ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को साथ जोड़ना सीख लिया है और उन्हें हार्दिक पटेल और जसप्रीत बुमराह के टीम में होने की खुशी है जो भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement