Advertisement

मुंबई इंडियंस, IPL का खिताब और नंबर 3 का गेम!

IPL 10 का सफर खत्म हो चुका है, इस सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस के नाम रहा. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले ने क्रिकेटप्रेमियों की सांसें रोक दी थी. मुंबई का यह तीसरा आईपीएल खिताब था. यह तीन नंबर शायद मुंबई इंडियंस के लिए लकी रहा, और मुंबई खिताब जीत गया.

मुंबई के नाम तीसरा खिताब... मुंबई के नाम तीसरा खिताब...
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

IPL 10 का सफर खत्म हो चुका है, इस सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस के नाम रहा. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले ने क्रिकेटप्रेमियों की सांसें रोक दी थी. मुंबई का यह तीसरा आईपीएल खिताब था. यह तीन नंबर शायद मुंबई इंडियंस के लिए लकी रहा, और मुंबई खिताब जीत गया.

पढ़ें आखिर कैसे चला 3 नंबर का जादू...

IPL का तीसरा खिताब
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 का खिताब अपने नाम किया. यह उसका तीसरा आईपीएल खिताब था. इससे पहले मुंबई ने 2013 और 2015 में खिताब अपने नाम किया था. 10 सीजन में से 3 खिताब अपने नाम कर मुंबई की टीम सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.

Advertisement

हिट हुए कैप्टन रोहित
मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान भी बन गये हैं. आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाकर रोहित को कप्तान बनाया था.

फाइनल से पहले तीनों मैच हारा था मुंबई
मुंबई इस सीज़न में पुणे के सामने कहीं भी नहीं टिक पाया था. फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई और पुणे की टीम तीन बार आमने-सामने आई और तीनों बार पुणे की टीम ही जीती, लेकिन इस बार मुंबई ने बाजी मार ली और खिताब जीत लिया. इससे पहले दोनों लीग मैच और पहला क्वालिफायर पुणे ने जीता था.

आपको बता दें कि आईपीएल 10 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. एक समय मुकाबले पर पकड़ बनाए रखने वाली पुणे टीम से मिशेल जॉनसन की नपी-तुली घातक गेंदबाजी ने जीत छीन ली. लो स्कोरिंग मैच में मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और मिशेल जॉनसन ने 6 गेंदों में खेल पलट दिया

Advertisement

बिना फाइनल खेले भी हैदराबाद के इस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड!

VIDEO: जीत के जश्न मनाते हुए उतरे जोश बटलर के कपड़े...!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement