
महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर चौथे चरण की वोटिंग के तहत सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 54.72 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्ट्र में 50.72 फीसदी वोटिंग हुई.
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा की ओर से मनोज कुमार जय प्रकाश सिंह मैदान में हैं.
मुंबई उत्तर लोकसभा सीट में बोरीवली, दहिसर, मगाथाने, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम विधानसभा सीट आती है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा है. यहां बोरीवली, दहिसर, कांदिवली पूर्व और चारकोप में बीजेपी, मगाथने में शिवसेना तो सिर्फ एक सीट मलाड पश्चिम कांग्रेस के खाते में है.
सीट का इतिहास
1952 में इस सीट को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के श्रीपद अमृत डांगे ने जीता था. उसके बाद यहां अलग-अलग दलों के सांसद जीते. इस सीट पर एक समय बीजेपी का कब्जा हो गया था. 1989 से 2004 तक लगातार 3 लोक सभा चुनावों में बीजेपी के राम नाइक इस सीट से जीते. 2004 में उनको कांग्रेस से लड़ रहे फिल्म अभिनेता गोविंदा से चुनौती मिली, जिसमें गोविंदा ने उन्हें पटखनी दे दी.
उसके बाद शिवसेना से कांग्रेस में आए संजय निरुपम 2009 में यहां से सांसद बने. इन्होंने भी बीजेपी के राम नाइक को मामूली अंतर से हरा दिया था. 2014 में मोदी लहर में ये सीट फिर से बीजेपी के पास आ गई. यहां से गोपाल शेट्टी को जीत मिली.
2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को बहुत बुरी तरह से हराया था. गोपाल शेट्टी को जहां 6,64,004 वोट मिले तो वहीं मौजूदा सांसद निरुपम को महज 2,17,422 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर यहां आप पार्टी के सतीश जैन रहे जिन्हें 32,364 वोट मिले थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर