
मुंबई में पिछले दिनों एक बड़े सोना व्यवसाई के यहां से करोड़ों के हीरे जवाहरात चुराकर फरार चोर को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है. साझा ऑपरेशन के बाद मुंबई और दरभंगा पुलिस ने चोर के पास से 3 किलो सोना, 16 किलो चांदी समेत लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से दरभंगा निवासी फूलो मुखिया नाम का यह शख्स 8 नवंबर को मुंबई के परेल इलाके में स्थित रोहन दीवानी के फ्लैट से तकरीबन डेढ़ करोड़ के आभूषण और विदेशी मुद्रा लेकर फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक, फूलो मुखिया स्वर्ण व्यवसाई रोहन दीवानी के यहां एक दो बार वहां करने वाले पुराने नौकर के साथ जा चुका था. इस चोरी की साजिश भी फूलो मुखिया और उसी पुराने नौकर ने रची थी.
चोरी की इस बड़ी घटना के बाद व्यवसाई रोहन दीवानी ने मुंबई में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई. शक के आधार पर मुंबई पुलिस ने सबसे पहले दीवानी के घर काम करने वाले पुराने नौकर को उठाया और उसी की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम शनिवार को दरभंगा पहुंची.
इसके बाद मुंबई और दरभंगा पुलिस के साझा प्रयास के बाद जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत गोटही गांव से फूलो मुखिया को चोरी के सारे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त मुंबई और दरभंगा पुलिस टीम ने मुखिया के घर पर छापेमारी की, उस वक्त वह सो रहा था और उसके सिरहाने के पास एक बड़े से झोले में चोरी का सारा सामान रखा था. मुखिया के घर से पुलिस को चोरी का सामान बरामद करने में जरा भी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मुंबई से चुराया गया सारा सामान उसी झोले में रखा था. झोले में 3 किलो सोना, सोने की चूड़ी, कंगन, माला, चेन, कान की बाली इत्यादि शामिल है.
बरामद किए गए चोरी के सामान में पुलिस को एमआई और एपल कंपनी के दो मोबाइल फोन, राडो और रोलेक्स कंपनी की 7 कीमती घड़ियां, कनाडा के 5, अमेरिका के 92, हॉलेंड के 10, इंडोनेशिया के 6, हांगकांग के 37, दक्षिण अफ्रीका के 4 समेत इंग्लैंड और सऊदी अरब की विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं.