Advertisement

जायरा वसीम से छेड़छाड़ का गुनहगार गिरफ्तार, एयरलाइंस ने भी सौंपी रिपोर्ट

विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम से छेड़छाड़ करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विकास सचदेवा है और उसकी उम्र 39 साल है. विकास अंधेरी ईस्ट का रहने वाला है.

जायरा वसीम जायरा वसीम
राहुल विश्वकर्मा
  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम से छेड़छाड़ करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विकास सचदेवा है और उसकी उम्र 39 साल है. विकास अंधेरी ईस्ट का रहने वाला है.

आरोपी का दावा, जानबूझकर नहीं किया

छेड़छाड़ के आरोपी विकास ने पुलिस से कहा है कि वह दिल्ली अंत्येष्टि में गए थे. लंबे समय से नहीं सो पाने के चलते वे काफी थके हुए थे. बिजनेसमैन विकास ने कहा कि विमान में उसने केबिन क्रू से कंबल मांगते हुए डिस्टर्ब न करने की बात कह सो गया. विस्तारा एयरलाइन के क्रू से पूछताछ में भी यह बात पता चली थी कि वह पूरे समय सो रहा था. विकास ने कहा कि जैसे ही उसका पैर जायरा से टच किया, उसने माफी भी मांग ली. विकास का दावा है कि यह सब जानबूझकर नहीं किया गया था. विकास को देर रात तक पुलिस स्टेशन नहीं ले जाया गया.

Advertisement

जायरा वसीम के एफआईआर दर्ज कराने के बाद मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जायरा ने आज सुबह ही इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के जरिए आपबीती बयां की थी.

इस पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष तक ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. मामला हाईप्रोफाइल होने पर मुंबई पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. अब आरोपी को कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर विस्तारा एयरलाइन के अधिकारी भी जायरा से मिले. जायरा ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया.

आरोपी यात्री के खि‍लाफ मुंबई पुलिस में FIR भी दर्ज कराने के बाद जायरा एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां जायरा ने इस घटना पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. यहां तक कि मीडिया को उन्होंने ये तक कह दिया 'मेरा पीछा करना बंद करो.'

Advertisement

17 साल की जायरा मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो जायरा ने मीडिया पत्रकारों ने उनसे हुई छेड़खानी मुद्दे पर बात करने की कोशि‍श की तो उन्होंने मीडि‍या को पूरी तरहन से अनदेखा कर दिया. जायरा से सवाल पूछने के समय ना सिर्फ पत्रकारों को जायरा के पास जाने से रोका गया बल्कि पत्रकारों के साथ बेहद बदसलूकी भी की गई.

जायरा इस इवेंट में अपनी मां और मैनेजर के साथ पहुंची थीं. इवेंट के दौरान पहले तो जायरा ने सबसे कहा 'स्टॉप हाउंटिंग मी' (मेरा पीछा करना बंद करो). फिर जायरा ने मीडिया को घंटों इधर उधर घुमाने के बाद बात करने से इंकार कर दिया. जायरा ने इवेंट में अपना काम खत्म किया और बि‍ना बात किए ही वहां से से निकल गईं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में एक्टर अभि‍षेक बच्चन भी पहुंचे थे, लेकिन जायरा को लेकर इवेंट में मची भगदड़ को देखकर वह इवेंट से जल्दी ही निकल गए.

क्या है छेड़खानी का पूरा मामला

दरअसल दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं.

Advertisement

जायरा ने ये FIR मुंबई के सहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POCSO अधिनियम के तहत शि‍कायत दर्ज कर ली है. क्योंकि जायरा माइनर हैं इसलिए ये मामला POCSO अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. विस्तारा एयरलाइन की ओर से जायरा के साथ छेड़खानी करने वाले यात्री के बारे में सारी जानकारी मुंबई पुलिस और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और DGCA को दे दी गई है.

विस्तारा के चीफ स्ट्रेटजी और कर्मशि‍यल ऑफिसर संजीव कपूर की आज तक के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा, अगर पुलिस की जांच में आरोपी दोषी पाया गया तो एयरलाइन दोषी के खि‍लाफ नो फ्लाई नियम की प्रक्रि‍या पर काम शुरू कर देगी. संजीव ने आगे कहा, हमारे क्रू मेंबर्स ने जायरा और उनकी मां से पूछा था लेकिन उन्होंने शि‍कायत दर्ज करवाने से इंकार कर दिया. जायरा के साथ जो भी हुआ हम उसके लिए माफी मांगते हैं. हमारा जायरा, पुलिस और DGCA , Moca (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) के लिए पूरा सपोर्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement