Advertisement

मुंबई पुलिस ने ट्विटर को भेजा लेटर, क्या सुशांत ने डिलीट किए थे ट्वीट?

मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में ये बात जानने की पूरी कोशिश कर रही है कि एक्टर ने आखिर ऐसा कदम को क्यों उठाया होगा. सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से खबर घूम रही है कि ट्विटर से सुशांत ने अपने कुछ ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस उनके खुदकुशी करने के कारण का पता लगाने में लगी हुई है. इसे लेकर मुंबई पुलिस सुशांत के दोस्तों, परिवार के सदस्यों और करीबियों से पूछताछ तो कर ही रही है. साथ ही पुलिस ने ट्विटर इंडिया से भी सुशांत के ट्वीट्स के बारे में जानकारी पाने के लिए बात की है. सुशांत के केस से जुड़े एक सीनियर अफसर के मुताबिक पुलिस ने एक लेटर के जरिए ट्विटर इंडिया को उनके हैंडल @ItsSSR की एक्टिविटी को लेकर डिटेल्स मांगी है. साथ ही ये भी बताने को कहा है कि कहीं सुशांत के अकाउंट से कोई ट्वीट डिलीट तो नहीं किया गया.

Advertisement

सुशांत के हैंडल में दिखने वाला आखिरी ट्वीट 27 दिसम्बर 2019 के हैं. वहीं पुलिस को सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए ये भी पता लगाना है कि कहीं सुशांत के ट्वीट्स को डिलीट तो नहीं किया गया था. सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं और उन्हीं के बारे में पुलिस जानना चाहती है. अगर वो ट्वीट सही हैं तो उनके बारे में पुलिस को बताने के लिए कहा गया है. बांद्रा पुलिस ने ट्विटर को ये सारी जानकारी बताने के लिए लेटर शुक्रवार, 26 जून को भेजा था.

मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में ये बात जानने की पूरी कोशिश कर रही है कि एक्टर ने आखिर ऐसे कदम को क्यों उठाया होगा.

इमेज खराब होने के डर में जी रहे थे सुशांत?

Advertisement

अब मुंबई पुलिस के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे सुशांत के सुसाइड के मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि कूपर हॉस्पिटल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था, जिसमें उनकी मौत का कारण फांसी की वजह से दम घुटना पाया गया है. ये बात डॉक्टरों ने साफ-साफ सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखी है. सुशांत के कसे भी मौत का कोई और कारण नहीं दिखाई दिखा है.

सूत्र के मुताबिक, बांद्रा पुलिस ने अभी तक 27 लोगों की स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर ली है. इसमें सुशांत के करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े लोग शामिल हैं. पुलिस के सूत्र ने बताया, 'सुशांत के करीबी दोस्त के स्टेटमेंट से पता चला है कि वो पिछले कुछ महीनों से स्ट्रेस में थे और उन्हें लग रहा था कि कुछ लोग उनका प्रोफेशनल करियर बर्बाद करने के लिए उनका दिमाग खराब करने की कोशिश में लगे हैं. उनके बारे में अखबारों और वेबसाइट्स पर छपने वाली खबर से वो परेशान हो जाते थे और उन्हें लगता था कि उनकी आलोचना करने वाली हर स्टोरी और रिपोर्ट उनके खिलाफ है. इसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था.

Advertisement

क्यों सब्जी बेचने को मजबूर सलमान की दबंग का ये एक्टर, 300 फिल्मों में किया काम

संजना संघी से आज होगी पूछताछ

शनिवार 27 जून को यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की स्टेटमेंट रिकॉर्ड की गई थी. शानू शर्मा उन एक्टर्स को संभालती हैं, जो यश राज फिल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं. सुशांत ने भी यशराज संग फिल्म साइन की थी और इसके लिए शानू उनसे जुड़ी हुई थीं. पुलिस के सूत्र ने बताया कि फिल्म पानी के लिए सुशांत को यशराज ने साइन किया था. इस फिल्म को शेखर कपूर डायरेक्ट कर रहे थे. हालांकि क्रिएटिव कंटेंट को लेकर कुछ कहा-सुनी के चलते ये फिल्म नहीं बनी थी.

सालों बाद इतना बदल गई टीवी की कुसुम, पहचानना हुआ मुश्किल

इसके अलावा बांद्रा पुलिस ने सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना संघी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. संजना ने सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है. दिल बेचारा जुलाई के महीने में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. संजना संघी ने अतीत में सुशांत सिंह राजपूत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर शोषण के आरोप लगाए थे. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि सोमवार, 29 जून को संजना संघी को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement