Advertisement

CM फड़णवीस ने किया कंट्रोल रूम से फोन, पूछा- वहां कोई घायल तो नहीं?

सीएम फड़ननीस पुलिस कंट्रोल रूम मुंबई की ट्रैफिक व्यवस्था का जायदा लेते भी दिखे. उन्होंने मुंबई वासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है. 'आजतक' से खास बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार हालात से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

हालात पर नजर बनाए हैं सीएम हालात पर नजर बनाए हैं सीएम
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड की चेतावनी के बीच पूरी मुंबई एक तरह से ठप हो गई है. रेल, हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है साथ ही कई जगहों पर काफी जलभराव हो गया है. ऐसे हालात में राज्य के सीएम देवेंद्र फड़णवीस काफी मुस्तैदी से पूरे हालात का जायजा ले रहे है. सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा उच्च अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. राज्य में बारिश से निपटने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से खुद सीएम ने पुलिस अधिकारियों से बात कर हालात की जानकारी ली.

Advertisement

सीएम को कंट्रोल रूम से फोन मिलाते देख वहां मौजूद सभी अधिकारी और सक्रिय हो गए. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर पूछा कि कहीं कोई घायल तो नहीं हुआ है और वहां बारिश से कैसे हालात हैं. सीएम को फोन करते देख वहां खड़े मीडियाकर्मी उन्हें कैमरे में कैद करने लगे.

इससे पहले सीएम फड़ननीस पुलिस कंट्रोल रूम मुंबई की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते भी दिखे. उन्होंने मुंबई वासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है. 'आजतक' से खास बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार हालात से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बीएमसी की आपदा प्रबंधन टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पल-पल की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल यातायात बहाल होने के बाद ट्रैफिक की समस्या से निपटने में आसानी होगी. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement

 

महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस ने बताया कि NDRF औप नेवी को तैयार रखा गया है और जरुरत पड़ने पर जल्द से जल्द उनकी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने इतनी भारी बारिश की उम्मीद नहीं की थी और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हालात नियंत्रण में हैं.    

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement