Advertisement

मुंबई: सिंधिया हाउस में भीषण आग, बिल्डिंग में इनकम टैक्स का ऑफिस

आर्थिक राजधानी मुंबई के सिंधिया हाउस में शुक्रवार शाम को भीषण आग लगी. सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में अभी भी चार-पांच लोग फंसे हुए हैं. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है.

मुंबई के सिंधिया हाउस में आग मुंबई के सिंधिया हाउस में आग
मोहित ग्रोवर
  • मुंबई,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

आर्थिक राजधानी मुंबई के सिंधिया हाउस में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई. सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है. आग लगने के बाद इस बिल्डिंग में करीब चार से पांच लोग फंस गए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया.

आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि आग पहले दूसरे मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद फैलते हुए तीसरी और चौथी मंजिल तक पहुंच गई. आग कैसे लगी है, अभी इसका कोई कारण पता नहीं लगा है.

Advertisement

आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है. बताया जा रहा है कि पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी से जुड़े सारे कागज़ भी इसी दफ्तर में हैं. हालांकि, अभी क्या किसी सामान को नुकसान पहुंचा है या कोई घायल हुआ है ऐसी कोई जानकारी नहीं है. 

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में न्यू ईयर पार्टी के दौरान मुंबई के कमला मिल्स में स्थित एक पब में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement