Advertisement

शीना मर्डर केसः जायदाद के बंटवारे को लेकर हुई हत्या!

शीना मर्डर केस में लगातार हो रहे नए खुलासों के बीच अब कत्ल की सूई जायदाद के बंटवारे की तरफ घूमने लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि इंद्राणी ने इस हत्या की साजिश सारी जायदाद अपनी बेटी विधि को दिलाने के लिए रची थी. पुलिस ने अब इस दिशा में भी जांच में शुरू कर दी है.

विधि और इंद्राणी विधि और इंद्राणी
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

शीना मर्डर केस में लगातार हो रहे नए खुलासों के बीच अब कत्ल की सूई जायदाद के बंटवारे की तरफ घूमने लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि इंद्राणी ने इस हत्या की साजिश सारी जायदाद अपनी बेटी विधि को दिलाने के लिए रची थी. पुलिस ने अब इस दिशा में भी जांच में शुरू कर दी है.

शुक्रवार को विधि के सामने आने के बाद शीना मर्डर केस में नया मोड़ आ गया था. विधि संजीव खन्ना और इंद्राणी की बेटी है. लेकिन कुछ साल पहले उसे पीटर मुखर्जी ने उसे इंद्राणी के कहने पर गोद लिया था. यहां सवाल उठता है कि क्या पीटर को यह भी नहीं पता था कि विधि इंद्राणी की ही दूसरी बेटी है.

विधि के सामने आ जाने पर ऐसा माना जा रहा है कि इंद्राणी पीटर मुखर्जी की सारी जायदाद का वारिस विधि को बनाना चाहती थी. लेकिन राहुल मुखर्जी और शीना के करीब आ जाने से उसकी योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा था. वो दोनों शादी की योजना बना चुके थे. उन्होंने देहरादून में सगाई भी की थी. वैसे भी शीना और इंद्राणी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. सूत्र बताते हैं कि अक्सर उनके बीच झगड़ा भी होता था. यही वो वजह है जिसकी सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है.

उधर, विधि ने शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत की थी. उसने बताया था कि उसकी मां ने ऐसा किया है, उसे यकीन ही नहीं हो रहा है. विधि ने शीना के बारे में बताया था कि मां ने कहा था कि वह मेरी मौसी है. जब मैं छोटी थी तो उससे मुलाकात हुई थी. शीना हंसमुख और अच्छी लड़की थी. वह जब भी मुझसे मिली तो मेरे साथ खेला करती थी. वह मेरे करीब हो गई थी लेकिन उसका और मेरा रिश्ता गहरा नहीं था. विधि ने दो बार गोवाहटी जाने की बात भी कही थी.

विधि ने कहा कि संजीव खन्ना उसके बॉयोलॉजिकल पिता हो सकते हैं. लेकिन अकली पिता पीटर मुखर्जी ही हैं. वह संजीव से कोई वास्ता नहीं रखना चाहती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement