Advertisement

संजय राउत बोले- इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए

शिवसेना नेता संजय राउत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. संजय राउत अक्सर सोशल मीडिया पर कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं अब संजय राउत ने डर के माहौल को लेकर ट्वीट किया है.

संजय राउत (फाइल फोटो) संजय राउत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

  • शिवसेना नेता संजय राउत ने डर के माहौल को लेकर किया ट्वीट
  • कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. संजय राउत अक्सर सोशल मीडिया पर कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं अब संजय राउत ने डर के माहौल को लेकर ट्वीट किया है.

Advertisement

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, 'कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.'

इससे पहले संजय राउत ने कहा था, 'तूफान में कश्तियां और घमण्ड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं.'

दरअसल, देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधे हुए. विपक्ष का आरोप है कि इन कानून के जरिए देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है.

बता दें कि देश के कई हिस्सों में सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आज मुंबई में सीएए के खिलाफ लोग सड़क पर निकलेंगे और इंकलाब मोर्चा निकालेंगे. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सीएए के समर्थन में रैली निकाली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement