Advertisement

मुंबई: पीछा करते हुए महिला के घर जा पहुंचा अंजान शख्स, अरेस्ट हुआ

चंडीगढ़ का वर्णिका केस अभी शांत भी नहीं हुआ कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक अजनबी शख्स पीछा करते हुए एक महिला के घर तक जा पहुंचा. उसने आधी रात को महिला के घर की डोर बेल बजाई और पीने का पानी भी मांगा. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

चंडीगढ़ का वर्णिका केस अभी शांत भी नहीं हुआ कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक अजनबी शख्स पीछा करते हुए एक महिला के घर तक जा पहुंचा. उसने आधी रात को महिला के घर की डोर बेल बजाई और पीने का पानी भी मांगा. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है. जहां 38 वर्षीय मशहूर वेडिंग प्लानर अदिति एक सोसाइटी में रहती हैं. रविवार की शाम अदिति अपने बच्चों और बहन के साथ बाहर घुमने गई थीं. रात में वह देर से घर वापस लौटी. इसके बाद लगभग रात के 2 बजे अदिति की डोर बेल बजी. जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने नशे में एक अंजान शख्स खड़ा था, जो अदिति से पीने के लिए पानी मांगने लगा.

अदिति ने घबरा गई और तुरंत उसने दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया. उसने सोसाइटी के गार्ड से संपर्क करने की कोशिश की. फिर उसने दरवाजे के लेंस से बाहर देखा तो वह शख्स वहीं खड़ा था. किसी तरह अदिति ने खिड़की से गार्ड को इस शख्स के बारे में पूछा. गार्ड ने कहा कि उसने गेट पर आपको अपना परिचित बताया था. इसके बाद अदिति और गार्ड ने उस शख्स को उसकी गाड़ी में बैठे देखा.

Advertisement

अदिति ने उसकी गाड़ी के फोटो भी खींचे लेकिन उस शख्स को कोई डर नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद उसने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो वह गाड़ी लेकर वहां से चला गया. अदिति ने फौरन इस घटना की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 350(डी) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मलाड निवासी 36 वर्षीय नीतेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह पेशे से एक आईटी प्रोफेशनल है. पीड़िता के मुताबिक यही शख्स रात में पीछे करते हुए उसके घर तक जा पहुंचा था. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह देर तक सोसाइटी के बार खड़ा रहा था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement