Advertisement

मुंबई की एक लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, एक घायल, सेवा बाधित

मुम्बई के लोकल रेल नेटवर्क में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हो गई.

मुम्बई की एक लोकल ट्रेन पटरी से उतरी मुम्बई की एक लोकल ट्रेन पटरी से उतरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:29 AM IST

मुम्बई के लोकल रेल नेटवर्क में ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हो गई.

मंगलवार को पश्चिम रेलवे पर अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन का सात डब्बा पटरी से उतर गया. कल शाम मध्य रेलवे के हार्बर लाइन खंड पर एक और ट्रेन पटरी से उतर गई थी.

Advertisement

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शरत चंद्रायन ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से दक्षिण मुंबई में चर्चगेट एवं विरार के बीच यातायात बाधित हो गया.

चंद्रायन ने बताया कि दुर्घटना की शिकार ट्रेन बोरिवली से चर्चगेट आ रही थी और अंधेरी और विले पार्ले के बीच दिन में ग्यारह बजे यह पटरी से उतर गई.

उन्होंने बताया कि इंजीनियरों और राहत कर्मियों की एक टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची. हादसे के कारणों की पड़ताल के लिए एक विस्तृत जांच की जाएगी.

इनपुट: PTI

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement