Advertisement

उर्वशी चूड़ावाला ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका, राजद्रोह का है आरोप

शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली उर्वशी चूड़ावाला ने मुंबई सेशन कोर्ट में अंतरिम बेल के लिए अर्जी दी. उनपर राजद्रोह का केस चल रहा है.

उर्वशी चूड़ावाला उर्वशी चूड़ावाला
aajtak.in
  • ,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

  • उर्वशी चूड़ावाला ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
  • मुंबई पुलिस ने उर्वशी के खिलाफ दर्ज किया है राजद्रोह

राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उर्वशी चूड़ावाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. मुंबई के आजाद मैदान में शरजील इमाम के समर्थन में उर्वशी चूड़ावाला ने नारेबाजी की थी. इसके बाद उर्वशी समेत 50 अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

उर्वशी चूड़ावाला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए उर्वशी कोर्ट पहुंच गई हैं. उर्वशी की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.

पिछले सप्ताह मुंबई के आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू कार्यक्रम में शरजील इमाम के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने को लेकर पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, चूडावाला को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई.

गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

BJP पर उद्धव का निशाना- हमारी सोच अलग, सत्ता हथियाना मेरा हिंदुत्व नहीं

क्या बोलीं उर्वशी की मां?

मुकदमा दर्ज होने के बाद उर्वशी की मां ने कहा कि उसकी बेटी को किसी ने उकसाया है. वो अपनी बेटी की तलाश कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उर्वशी पुलिस के सामने सरेंडर करे. उर्वशी की मां ने कहा, वह एक होनहार छात्रा है. जो हुआ गलत था. हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द घर आए.

दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

कौन हैं उर्वशी चूडावाला?

राजद्रोह का आरोप झेल रहीं उर्वशी चूडावाला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में एमए (मीडिया) की छात्रा है. उर्वशी जेंडर भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले संगठन TISS Queer Collective से भी जुड़ी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement