Advertisement

मुंबई: अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर ला रही थीं महिलाएं, गिरफ्तार

मुंबई कस्टम एंड एक्साइज की एअर इंटेलि‍जेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट से पिछले दो दिन में करोड़ों की कीमत का सोना जब्त किया है. अधिकारियों ने दो ऐसी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जो अपने अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर ला रही थीं.

कस्टम अधिकारियों ने महिलाओं को शक के आधार पर पकड़ा कस्टम अधिकारियों ने महिलाओं को शक के आधार पर पकड़ा
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

मुंबई कस्टम एंड एक्साइज की एअर इंटेलि‍जेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट से पिछले दो दिन में करोड़ों की कीमत का सोना जब्त किया है. अधिकारियों ने दो ऐसी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जो अपने अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर ला रही थीं.

कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से लौटकर आई बंसी कोठारी नाम की एक महिला को शक होने पर रोक लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 100-100 ग्राम के पांच गोल्डबार बरामद की गई. इस महिला ने ये गोल्डबार अपने अंडरगारमेंट में छिपा रखी थीं. कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है.

दूसरी घटना में फ्लाइट संख्या- एआई984 से आई नूरजहां नामक महिला को कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर रोक लिया. उसके पास से सोने की तीन बार बरामद की गई. महिला ने इन्हें अपने अंडरगारमेंट में छिपा कर रखा था. अधिकारियों ने इस सोने को भी जब्त कर लिया.

इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने सिंगापुर से आई अमीनाहत्ज़ से एक किलो, मंगाना सुनथेरी वासु से एक किलो से अधिक, युसुफ मारकेरी से एक किलो और साहिल नामक एक यात्री से लगभग 390 ग्राम सोना बरामद किया. अधिकारियों ने सारा सोना जब्त कर लिया.

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दो दिन में करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement