Advertisement

मुंबई वासियों ने ट्रैफिक के दौरान सड़क पर बर्बाद कर दिया 8 दिन 17 घंटे

टोमटोम ट्रैफिक सर्वे इंडेक्स के मुताबिक बेगलुरु निवासी ट्रैफिक में, यात्रा का अतिरिक्त 71 प्रतिशत समय बर्बाद करते हैं. इंडेक्स के मुताबिक समय बर्बाद करने के मामले में बेगलुरु के बाद फिलिपिंस की राजधानी मनीला (71%), कोलंबिया का बोगोटा शहर (68%) आता है.

ट्रैफिक में सबसे अधिक मुंबईवासियों का होता है टाइम खराब ट्रैफिक में सबसे अधिक मुंबईवासियों का होता है टाइम खराब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

  • मुंबई वासियों ने पिछले साल ट्रैफिक में बर्बाद किए 209 घंटे
  • समय खराब करने वाले पांच प्रमुख शहरो में पुणे (59%) भी

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में, पैसे से भी अधिक अगर कुछ कीमती है तो वह है वक्त. आदमी थोड़ा सा वक्त बचाने के नाम पर पैसे को पानी की तरह बहाने को तैयार रहता है. यही वजह है कि आजकल टैक्सी, ऑटो और बाइक सर्विस खूब फल-फूल रहा है. महानगर के लोग जल्दी से जल्दी अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई वासी प्रत्येक साल 209 घंटे ट्रैफिक में बर्बाद कर दे रहे हैं. यानी कि मुंबईकर्स के 8 दिन और 17 घंटे रोड पर बीतते हैं.

Advertisement

नीदरलैंड स्थित टोमटोम एजेंसी द्वारा की गई सर्वे के बाद यह जानकारी सार्वजनिक हुई है. कंपनी ने, विश्व के 416 देशों में सर्वे किया है. हालांकि मुंबई की स्थिति बेंगलुरु से बेहतर है.

टोमटोम ट्रैफिक सर्वे इंडेक्स के मुताबिक बेगलुरु निवासी ट्रैफिक में, यात्रा का अतिरिक्त 71 प्रतिशत समय बर्बाद करते हैं.

इंडेक्स के मुताबिक समय बर्बाद करने के मामले में बेगलुरु के बाद फिलिपिंस की राजधानी मनीला (71%), कोलंबिया का बोगोटा शहर (68%) आता है.

2019 का आंकड़ा देखें तो ट्रैफिक में सबसे अधिक समय खराब करने वाले पांच प्रमुख शहरो में मुंबई (65%) और पुणे (59%) का भी स्थान है. यह आंकड़ा पूरी दुनिया के लिए जारी किया गया था. हालांकि पिछले साल सर्वे के दौरान मुंबई का स्थान सबसे ऊपर था लेकिन तब एजेंसी ने बेंगलुरु को शामिल नहीं किया था.  एजेंसी के मुताबिक 9 सितंबर 2019 के दिन मुंबई में सबसे अधिक 101 % ट्रैफिक था. मुहर्रम की वजह से इस दिन मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी.

Advertisement

वहीं 21 मार्च 2019 को मुंबई में सबसे कम ट्रैफिक (19%) था. इस लिस्ट में महाराष्ट्र का एक और शहर भी है पुणे. पुणे में टैफ्रिक में 59% समय बर्बाद होता है. यानी पिछले एक साल में पुणे के लोगों ने 8 दिन 1 घंटे का समय सड़क पर बिताया है. पुणे में सबसे अधिक ट्रैफिक (93%) 2 अगस्त 2019 को देखा गया था, जबकि सबसे कम 27 अक्टूबर 2019 को (30%).

पिछले एक दशक में ट्रैफिक की समस्या पूरे विश्व में गहराई है. टोमटोम एजेंसी ने 2018-2019 का ट्रैफिक इंडेक्स तैयार किया है जिसमें 239 अतिरिक्त शहरों (57%) को शामिल किया गया है.  

और पढ़ें- Delhi Election 2020: सिसोदिया का कटा चालान, बिना हेलमेट चलाई थी बाइक

आने वाले दिनों में सरकार के लिए ट्रैफिक की समस्या, गंभीर समस्या बनकर उभरने वाली है. ऐसे में उन्हें न केवल सड़कों के चौड़ीकरण पर काम करना होगा बल्कि सार्वजनिक परिवहन के प्रचलन को बढ़ावा देने पर भी जोर देना होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement