Advertisement

म्यूनिख के हमलावर की हुई पहचान, 18 साल के युवक ने की थी गोलीबारी

जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने संभवत: अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और नौ लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है.

म्यूनिख के मॉल में हमला म्यूनिख के मॉल में हमला
मोनिका शर्मा
  • म्यूनिख,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने संभवत: अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और नौ लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है.

शुरुआत में हुआ तीन आतंकियों का शक
यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक हफ्ते में यह तीसरा हमला है. ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे. विशिष्ट पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया. पुलिस शुरुआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है.

Advertisement

एकमात्र बंदूकधारी ने की आत्महत्या
पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने संवाददाताओं ने कहा, 'अपराधी 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था.' बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका 'कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.' उन्होंने कहा, 'इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.' पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'हमें एक व्यक्ति मिला जिसने आत्महत्या कर ली. हमारा मानना है कि वह एकमात्र बंदूकधारी था.'

मॉल से एक किलोमीटर दूर मिला हमलावर का शव
जर्मनी की डीपीए समाचार समिति ने कहा कि यह बयान म्यूनिख पुलिस के विस्फोटकों संबंधी विशेषज्ञों द्वारा एक मृत व्यक्ति के पास मिले पिट्ठू बैग की जांच किए जाने के बाद जारी किया गया. ऐसा समझा जा रहा है कि बंदूकधारी ने अकेले ही हमले को अंजाम दिया. डीपीए ने बताया कि व्यक्ति का शव उस मॉल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर मिला जहां गोलीबारी की गई थी.

Advertisement

आतंकी हमले की साजिश के संकेत
इससे पहले बावेरिया की राजधानी में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इसके आतंकवादी घटना होने का संदेह है'. लेकिन इस घटना का इस्लामवादियों से संबंध होने के बारे में तत्काल कोई संकेत नहीं मिले है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काले रंग के कपड़े पहने एक बंदूकधारी मैक्डॉनल्ड्स के एक रेस्तरां से बाहर आते हुए लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा है और लोग चिल्लाते हुए भाग रहे हैं.

खाली कराए गए सार्वजनिक स्थल
जर्मनी अभी तक उस प्रकार के बड़े जिहादी हमलों से बचा हुआ था जैसे उसके पड़ोसी फ्रांस में देखे गए हैं. म्यूनिख का मुख्य रेलवे स्टेशन खाली कराया गया है और शहर में मेट्रो एवं बस सेवा को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया. लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है जिसके कारण सड़कें मुख्य रूप से सुनसान रहीं. म्यूनिख पुलिस ने बताया कि परिवहन सेवा आज तड़के से फिर से बहाल हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement