Advertisement

शौचालय बनवाने के लिए म्यूनिसपल कमिश्नर ने छुए लोगों के पैर, लोग हुए शर्मिंदा

उजावर काराई नगरपालिका के अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान का जायजा लेने दौरे पर निकले थे. दौरे में अधिकारियों ने पाया कि कई घरों में शौचालय नहीं था. ऐसे में अधिकारियों ने पैर छूकर उनसे घर में शौचालय बनाने की प्रार्थना करने लगे.

अधिकारियों ने पैर पकड़कर शौचालय बनाने की प्रार्थना की अधिकारियों ने पैर पकड़कर शौचालय बनाने की प्रार्थना की
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पुदुचेरी में लोगों को घर में शौचालय बनवाने को प्रेरित करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों ने अजीब तरीका अपनाया है. दरअसल उजावर काराई नगरपालिका के अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान का जायजा लेने दौरे पर निकले थे. दौरे में अधिकारियों ने पाया कि कई घरों में शौचालय नहीं था. ऐसे में अधिकारियों ने पैर छूकर उनसे घर में शौचालय बनाने की प्रार्थना करने लगे.

केवल 232 घरों में ही है शौचालय
आपको बता दें कि 2015 पुदुचेरी के उजावर काराई में 952 लोगों को चुना था, जिन्हें घर में शौचालय निर्माण के लिए दस हजार रुपये दिए गए. इन्होंने अक्टूबर 2017 से पहले खुले में शौच को खत्म करने की शपथ ली थी. लेकिन जब अधिकारियों ने दौरा किया तो केवल 234 परिवारों ने ही घर में शौचालय बनाया था. ऐसे में म्यूनिसपल कमिशनर ने अपनी टीम को इन घरों का दौरा करने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने और दूसरे अधिकारियों ने परिवार वालों के पैर पकड़कर कहा कि हम आपसे घर से शौचालय बनाने की प्रार्थना करते हैं.

शौचालय का काम शुरू होने पर मिलेगी बाकी किस्त
अधिकारियों की इस सरप्राइज दौरे से सभी परिवार वाले स्तब्ध थे. खासकर शर्मिंदा होकर परिवार के सदस्यों ने जल्द से जल्द शौचालय बनाने का वादा किया. म्यूनिसपल कमिशनर रमेश ने कहा कि वह एक बार फिर हर घर का दौरा करेंगे. साथ ही जिन घरों में शौचालय बनने का काम शुरू हुआ होगा, उन्हें ही दस हजार रुपये की बकाया किस्त मिेलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement