Advertisement

मुन्ना भाई 3 की स्क्रिप्ट तैयार, क्या 3 इडियट्स 2 से पहले आएगी फिल्म?

राजकुमार हिरानी 3 इडियट्स के सीक्वल और मुन्ना भाई 3 दोनों पर एक साथ काम कर रहे हैं.

मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स के सीन मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स के सीन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

राजकुमार हिरानी आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही दो फिल्मों के सीक्वल पर काम करेंगे. ये फिल्में हैं "3 इडियट्स" और "मुन्ना भाई एमबीबीएस". वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्म 'संजू' के प्रमोशन में व्यस्त राजकुमार हिरानी ने मिड-डे से बातचीत में कहा, "मैं जाहिर तौर पर 3 इडियट्स का सीक्वल बनाना चाहता हूं. बल्कि अभिजात (लेखक) और मैंने कुछ दिन पहले इस पर लिखना भी शुरू कर दिया है."

Advertisement

Exclusive: आलिया की वजह से वो चीज, जिससे बेहद डरे हुए हैं रणबीर कपूर

हिरानी ने कहा, "लेकिन अभी भी यह बहुत शुरुआती स्टेज पर है और हम स्क्रिप्ट तैयार करने में पर्याप्त समय लेंगे." रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का काम पूरा करने के बाद हिरानी "मुन्ना भाई 3" की स्क्रिप्ट फाइनल कर चुके हैं. खबर हैं कि 3 इडियट्स के दूसरे पार्ट से पहले हिरानी मुन्ना भाई 3 बना सकते हैं.

रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट

ऐसा इसलिए भी क्योंकि कहा यह जा रहा है कि 3 इडियट्स के अगले पार्ट की स्क्रिप्ट तैयार करने में हिरानी को समय लगेगा लेकिन "मुन्ना भाई 3" की स्क्रिप्ट उनके पास तैयार है. जिस पर वह जल्द ही काम शुरू कर सकते हैं. संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement