Advertisement

मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डॉन्ग रिलीज, दिखा टाइगर का बेहतरीन डांस

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' का दूसरा गाना 'डिंग डॉन्ग' आज रिलीज कर दिया गया है.

टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' का दूसरा गाना 'डिंग डॉन्ग' आज रिलीज कर दिया गया है. इसके पहले 'मैं हूं' गाना रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया था.

'डिंग डॉन्ग' एक डांस नंबर है, जिसमें टाइगर और निधि अग्रवाल दोनों ने जमकर डांस किया है. टाइगर और निधि का डांस तो अच्छा है लेकिन निधि के एक्सप्रेशन्स कुछ खास नहीं हैं. गाने को अभी केवल फिल्म प्रोड्यूस कर रही कंपनी एरोज नाउ की साइट पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

देखें गाना:

फिल्म में टाइगर मुन्ना के किरदार में नजर आएंगे. मुन्ना, माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन है और उनके जैसा बनना चाहता है. निधि, टाइगर की गर्लफ्रेंड बनी हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी भी हैं, जो गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. मुन्ना की तरह नवाज भी डांस की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं.

टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के First song ने किया फैंस को क्रेजी

फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी है. फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी और फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement