Advertisement

आएगा मुन्नाभाई का पार्ट 3, राजकुमार हिरानी ने किया कंफर्म

मुन्नाभाई एमबीबीएस औक लगे रहो मु्न्नाभाई के सुपरहिट होने के बाद खबरें आने लगी थीं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है, लेकिन किसी ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया था. अब इस सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा है कि वो तीसरा पार्ट लेकर आएंगे.

संजय दत्त, अरशद वारसी संजय दत्त, अरशद वारसी
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मु्न्नाभाई' के सुपरहिट होने के बाद खबरें आने लगी थीं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है, लेकिन किसी ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया था. अब इस सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा है कि वो तीसरा पार्ट लेकर आएंगे.

आउटलुक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'हम मुन्नाभाई की तीसरी फिल्म करना चाहते थे और स्क्रिप्ट लिख भी लिया था, लेकिन स्क्रिप्ट पहले दो भाग से मेल नहीं खा रही थी. अब मुझे कुछ मिला है, लेकिन उसे लिखना बाकी है.'

Advertisement

'संजू' में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, इस वजह से किया इनकार

दोनों फिल्मों के सह-लेखक अभिजात जोशी ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- 'सबसे मुश्किल उसे मैच करना है, जो हमने लगे रहो मुन्नाभाई में किया है. हम कुछ ऐसे की तलाश में हैं, जो लगे रहो मुन्नाभाई के स्टैंडर्ड को मैच कर पाए. हमारे पास एक आइडिया है. यह एकदम नया है.'

आपको बता दें कि संजय दत्त 'मुन्नाभाई' की फिल्म से ही बॉलीवुड में कमबैक करना चाहते थे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने पहले उनकी बायोपिक 'संजू' बनाई. राजकुमार हिरानी ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा- 'एक बार संजय और आमिर की मुलाकात हुई. संजय ने आमिर से कहा कि राजू मुन्नाभाई नहीं लिख रहा है, मेरी कहानी लिख रहा है. इस पर आमिर ने मजाक किया- तुमने उसे बताई क्यों? उसको वो ज्यादा दिलचस्प लगी होगी.'

Advertisement

SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत

'संजू' में रणबीर कपूर का लुक संजय से एकदम मिलता-जुलता है. इस पर संजय ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैंने इस फिल्म के सीन देखे हैं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि रणबीर मेरे जैसा दिख रहा है. राजू, मुन्नाभाई में रणबीर को मत ले लेना. समझे?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement