Advertisement

दिल्लीः विदेशी पिस्टल के साथ हत्या आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हत्या के दो मामलों में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद की है. आरोपी इलाके में कई बार फायरिंग कर दहशत भी फैला चुका है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

दिल्ली पुलिस ने हत्या के दो मामलों में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद की है. आरोपी इलाके में कई बार फायरिंग कर दहशत भी फैला चुका है.

मामला साऊथ ईस्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. जहां रहने वाला 20 वर्षीय सोनू हत्या के दो मामलों में वॉन्टेड था. पुलिस के मुताबिक 2015 में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था.

Advertisement

तभी से आरोपी सोनू फरार चल रहा था. इसी दौरान उस पर एक अन्य हत्या का आरोप भी लगा था. पुलिस की मानें तो संगम विहार इलाके में सोनू ने कई बार फायरिंग करके इलाके में हड़कंप मचाया था.

पुलिस ने एक गुप्त सूचाना के आधार पर इस शातिर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ एक आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज कर ही लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement