Advertisement

दिल्ली: चोरी के आरोप में नौकर की पीट-पीट कर हत्या

दिल्ली के रनहौला इलाके में चोरी की पूछताछ कर रहे चार लोगों ने एक युवक को गोदाम में बंद करके उसके हाथ पैर बांध दिए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. बिहार से आए मृतक के परिजनों ने रनहोला थाने का घेराव किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के रनहौला इलाके में हुई वारदात दिल्ली के रनहौला इलाके में हुई वारदात
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

दिल्ली के रनहौला इलाके में चोरी की पूछताछ कर रहे चार लोगों ने एक युवक को गोदाम में बंद करके उसके हाथ पैर बांध दिए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दो आरोपी अभी भी फरार हैं. बिहार से आए मृतक के परिजनों ने रनहोला थाने का घेराव किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके का है. यहां बीते बुधवार को चोरी की पूछताछ कर रहे चार लोगों ने रणबीर नामक युवक को गोदाम में बंद करके उसके हाथ पैर बांध दिए. उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक, मृतक रणबीर बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. सुधीर त्यागी नाम के ठेकेदार के पास काम करता था. पुलिस की माने तो कुछ दिन पहले रत्नाकर आपर्टमेंट निवासी सुधीर त्यागी ने रनहौला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. सुधीर ने अपने नौकर गुड्डू कुमार के ऊपर आरोप लगाया था कि वह फैक्ट्री से सामान चुराकर ले गया है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि सुधीर के दूसरे नौकर रणबीर का भी मोबाइल चोरी है. इसके बाद पुलिस ने रणबीर की मोबाइल की सीडीआर जांच की तो उसका लोकेशन पश्चिम विहार में आया. जांच में पता चला कि गुड्डू कुमार यहां किसी और के यहां काम कर रहा है. पुलिस ने सुधीर के दूसरे नौकर अशोक को पहचान के लिए बुलाया.

अशोक के आने के बाद पुलिस ने पश्चिम विहार से गुड्डू को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने बताया कि उसने यह चोरी रणबीर के कहने पर की थी और उसने मोबाइल चुराया नहीं था. इसके कुछ देर बाग सुधीर की फैक्ट्री से रणबीर की लाश मिली. पुलिस ने सुधिर और लोकेद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement