Advertisement

भावनगर: व‍िश्व हिंदू पर‍िषद नेता की सरेआम हत्या, 4 ग‍िरफ्तार

गुजरात के भावनगर ज‍िले में आपसी झगड़े की वजह से महुआ तहसील के स्थानीय वीएचपी नेता की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले जोर-जोर से कह रहे थे क‍ि नवरात्र में बैनर क्यों लगाया? पुल‍िस ने इस मामले में 4 आरोपी ग‍िरफ्तार कर ल‍िए हैं. मामला ह‍िंदू-मुस्ल‍िम व‍िवाद में न बदल जाए, इसके लिए इलाके में भारी मात्रा में पुल‍िस फोर्स तैनात कर दी गई है.

मृतक जयेश गुजरीया (Photo: aajtak) मृतक जयेश गुजरीया (Photo: aajtak)
गोपी घांघर/श्याम सुंदर गोयल
  • भावनगर,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

गुजरात में भावनगर ज‍िले की महुआ तहसील में रहने वाले स्थानीय व‍िश्व हिंदू पर‍िषद (वीएचपी) के अध्यक्ष जयेश गुजरीया ( 22 साल) पर बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. इस हमले में उनके साथ मौजूद अन्य 2 लोगों को भी श‍िकार बनाया गया. जयेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जयेश को हाल ही में महुआ वीएचपी शाखा का अध्यक्ष घोष‍ित क‍िया था.

Advertisement

इस मामले में चश्मदीद का कहना है क‍ि बाइक पर आए 4 लोगों ने तलवार, छुरी और पाइप के जर‍िए जयेश पर हमला किया था. मौके पर मौजूद लोग जब बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी मारा गया. इस हमले में जयेश बुरी तरह घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया लेक‍िन बचाया नहीं जा सका. जयेश पर हमला करने वाले चारों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे.

 नवरात्र में बैनर लगाने की वजह से गई जान

हत्या के जो कारण सामने आ रहे हैं उसके अनुसार, जयेश पर वार करने वाले बार-बार कह रहे थे क‍ि नवरात्र में बैनर क्यूं लगाया गया. जयेश को लोग  इस इलाके में गौरक्षा के ल‍िए भी जानते हैं. उन्होंने गौरक्षा के ल‍िए अपने ज‍िले में साइक‍िल यात्रा भी न‍िकाली थी.

 मामले में 4 लोगों की ग‍िरफ्तारी

Advertisement
फ‍िलहाल, पुल‍िस ने इस मामले में 4 लोगों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है जिनमें 3 के नाम असलम पे, इमरान और बापुडी मियां हैं. चौथे का नाम पुल‍िस बता नहीं रही है. पु‍लिस के मुताब‍िक, जयेश और कुछ लोगों के बीच नवरात्र में भी मारपीट हो चुकी है. जयेश का आपराध‍िक बैकग्राउंड भी है. जयेश की हत्या के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात कर द‍िए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement