Advertisement

क्राइम कैप्सूल: शक में पत्नी की हत्या, मुठभेड़ में बदमाश घायल, गर्मी से मौत

क्राइम कैप्सूल में आज पढ़िए दिल्ली एनसीआर में आज की जुर्म की अहम खबरें..

क्राइम कैप्सूल क्राइम कैप्सूल
विकास जोशी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

क्राइम कैप्सूल में आज पढ़िए दिल्ली एनसीआर में आज की जुर्म की अहम खबरें..

नाजायज संबंध के शक में पत्नी की हत्या

गुड़गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर  उसने लाश को फंदे से लटका कर आत्महत्या का केस बनाने की साजिश की. मगर सुबह होते होते पति को अपने गुनाह का अहसास हो गया और उसने पुलिस के पास जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

गुरुवार की सुबह गुड़गांव के सेक्टर 53 थाने में शांति थी, तभी एक शख्स थाने में दाखिल हुआ और उसने ड्यूटी ऑफिसर से कहा कि उसने रात में अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है, युवक ने ये भी कहा कि लाश को घर में ही फंदे से लटका दिया.

पुलिस जब आरोपी पति महेश को लेकर उनके गुरुग्राम की सनसिटी सोसाइटी में बने बीपीएल फ्लैट में पहुँची, तो उसे सामने के कमरे में ही फंदे से लटकी महेश की पत्नी की लाश मिली. पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पूछताछ में महेश ने पुलिस को बताया कि उसका और सीमा का प्रेम विवाह 3 साल पहले हुआ था. शादी के बाद ये दोनों गुड़गांव में किराए के मकान में रहने लगे. शादी के बाद कुछ समय तो ठीक से कट गया लेकिन फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

Advertisement

महेश सीमा पर शक करने लगा था, इसी वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़े ज्यादा बढ़ गए थे. बुधवार की रात भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, इसी दौरान महेश ने सीमा की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने बड़ी चालाकी से सीमा के शव को फंदे से लटका दिया और घर से निकल गया.

हत्या के बाद पूरी रात महेश गुड़गांव में इधर इधर घूमता रहा, फिर गुरुवार की सुबह 9 बजे महेश सेक्टर 53 थाने पहुँच गया. पुलिस ने महेश के खिलाफ क़त्ल का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव सुत्याना के पास पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाश वहां से गुजर रहे हैं. तभी संदिग्ध स्थिति में बाईक पर सवार आते देख दो युवकों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरु कर दी, पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग में एक अमित नाम के बदमाश को पैर में गोली लग गई.

Advertisement

गोली लगने से बदमाश जमीन पर गिर पड़ा जबकि इसका एक साथी कुलदीप मौके से फरार हो गया. वही पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की हुई बाइक, एक देशी पिस्टल सहित कुछ कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फ़रार बदमाश की तलाशी के लिए कॉम्बिंग जारी है.

वही पुलिस के अधिकारिओं की मानें तो जांच में पता है कि घायल बदमाश पलवल का रहने वाला है, ये एक अन्य कार लूट मामले में भी फरार चल रहा था. इनके पास से बाइक जो बरामद की है, ये चोरी की है या नहीं ये पता लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, एक देशी पिस्टल सहित कुछ कारतूस बरामद किए हैं, वहीं इनकी आपराधिक पृष्टभूमि को खंगाला जा रहा है.

वहीं डॉक्टर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा अस्पताल में एक अमित  युवक को भर्ती कराया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है. भर्ती करके इलाज किया जा रहा हैं, घायल की हालत नॉर्मल है.

सुरक्षाकर्मी की  तड़प-तड़प कर मौत, वीडियो वायरल

बढ़ती भीषण गर्मी और दूसरी ओर लगातार 36 घंटे की ड्यूटी  ग्रुप फोर के एक सुरक्षाकर्मी की जान की दुश्मन बन गई. तस्वीरों में तड़पता दिखाई दे रहा यह सुरक्षाकर्मी अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ले रहा है. दरअसल यह देश की जानी-मानी सुरक्षा कंपनी ग्रुप फोर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रुप में पिछले 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा था.

Advertisement

फिलहाल यह फरीदाबाद के सेक्टर 59 में स्थिति ACTL कंपनी में तैनात था, जहां पर भीषण गर्मी के चलते इस हीट स्ट्रोक की शिकायत हुई और पीड़ित काफी समय तक तड़पता रहा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वही समय पर इलाज न मिलने के कारण सुरक्षाकर्मी की तड़प-तड़पकर मृत्यु हो गई.

मृतक सुरक्षाकर्मी के भतीजे रामेंद्र की मानें तो उनके चाचा 30 मिनट तक वहीं तड़पते रहे, क्योंकि जिस कंपनी में मृतक हरिश्चंद्र तैनात था उस कपनी में प्राथमिक उपचार के इंतजाम नहीं थे.

रामेन्द्र का आरोप है कि जब वह साइट पर पहुंचा तो देखा कि जिस जगह पर उनके चाचा को ड्यूटी पर लगाया गया था, वहां पर ना तो कोई धूप से बचने के लिए और ना ही उचित पीने के पानी की व्यवस्था थी.  

वहीं मौके पर पहुंचे ग्रुप फोर के अधिकारी प्रवीण की मानें तो उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही उपचार ना होने के चलते मृत्यु हो गई.

इस पूरे मामले में जब जांच अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने माना कि शुरुआती जांच में यह मामला हीट स्ट्रोक का है. वैसे उन्होंने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बावजूद यह साफ हो जाएगा कि किन कारणों के चलते ही सुरक्षाकर्मी की मृत्यु हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement