Advertisement

राम मंदिर के लिए आंदोलन करने वाले जोशी करेंगे मदरसे का उद्घाटन

वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र कानपुर में एक मदरसे का उद्घाटन करते नजर आएंगे. दिलचस्प यह है कि उद्घाटन का न्योता मदरसे का संचालन करने वाले सुन्नी समुदाय की ओर से आया है, जबकि जोशी खुद राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं. बताया जाता है कि जोशी ने न्योता कबूल कर लिया है और वह जल्द ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह छात्रों को संबोधित भी करेंगे.

मुरली मनोहर जोशी मुरली मनोहर जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र कानपुर में एक मदरसे का उद्घाटन करते नजर आएंगे. दिलचस्प यह है कि उद्घाटन का न्योता मदरसे का संचालन करने वाले सुन्नी समुदाय की ओर से आया है, जबकि जोशी खुद राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं. बताया जाता है कि जोशी ने न्योता कबूल कर लिया है और वह जल्द ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह छात्रों को संबोधित भी करेंगे.

Advertisement

स्थानीय बीजेपी नेताओं के मुताबिक यह पहली बार है जब समुदाय की ओर से ऐसा कोई न्योता आया है. यूपी में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान शि‍या समुदाय ने बीजेपी का साथ दिया था, लेकिन सुन्नी समुदाय की ओर से रिश्तों की दूरी पाटने का यह पहला मामला है. अल-जमात-उल-नूरिया मदरसा कानपुर के नूरी रोड पर स्थि‍त है. यहां कि 60 फीसदी आबादी मुस्लि‍म है और हाल ही मदरसे को अपग्रेड कर 10वीं तक की पढ़ाई के लायक बनाया गया है. जोशी अपनी अगली कानपुर यात्रा के दौरान मदरसे का उद्घाटन करेंगे.

दूसरी ओर, मदरसा प्रशासन का कहना है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता को न्योता एक मौका है कि वह मुसलमानों तक अपनी बात पहुंचाएं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में बात करें. न्योता मिलने के बाद बीजेपी के कानपुर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथनी के साथ ही रघुनंदन भदुरिया और मेयर जगतवीर सिंह द्रोण ने मदरसे का दौरा किया है और वहां हुए कामकाज की जांच की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement