Advertisement

कैसे बना था शाहरुख खान की चक दे का हिट टाइटल ट्रैक, सलीम-सुलेमान ने बताया

सलिन मर्चेंट ने कहा- सबसे पहले तो हम उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे गाने को पसंद किया और हमारे प्रोडक्शन के पहले गाने को इतना सराहा. मांगी दुआएं हमारे दिल के भी करीब है क्योंकि वो गाने हमेशा अच्छे बन जाते है जिसमें इश्क, दर्द और यादों का मेल-जोल होता है.

सलीम मर्चेंट-सुलेमान मर्चेंट सलीम मर्चेंट-सुलेमान मर्चेंट
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी, कुर्बान, चक दे, कृष और भूत जैसी तमाम सुपर हिट फिल्मों में अपना संगीत देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सलीम सुलेमान ने आज तक से खास बातचीत में अपने होम प्रोडक्शन में अपने पहले गाने 'मांगी दुआएं' की सफलता के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बात की कि आखिर क्यों उन्होंने एक डिजिटल स्टार को अपने गाने के लिए चुना.

Advertisement

जब पढ़ी थी फिल्म चक दे की कहानी तो भर आई थी दोनों भाइयों की आंखें

सलीम-सुलेमान ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात की. उन्होंने बताया- साल 2007 में आई फिल्म चक दे ये हमारे लिए एक ऐतिहासक फिल्म है. जब हमने इस फिल्म की कहानी पढ़ी थी तो बहुत ही देशभक्ति वाली बात थी इस फिल्म में जिससे पढ़ कर हमारी आंखों से आंसू तक झलक गए थे. कैसे एक टीम अपने देश के लिए एक कोच के साथ उसके नेतृत्व में किसी भी मुश्किल से लड़ कर अपनी जीत हासिल करती है. तो उसके हिसाब से एक जोश भर देने वाला गाना हमें इस फिल्म के हिसाब से बनाना था.

कई कोशिशों के बाद सलीम सुलेमान छोड़ने जा रहे थे फिल्म चक दे का म्यूजिक

म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बताया- हम लगातार फिल्म के हिसाब का म्यूजिक तैयार करने की कोशिश कर रह थे, जिसमें जोश हो देशभक्ति हो और जज्बे से भर देना वाला एलिमेंट हो. लेकिन लगातार चार-पांच कोशिशों के बाद भी हमे वो फील नहीं आया जो इस फिल्म के गाने को चाहिए था. हमने फैसला किया कि अब हमें इस फिल्म को छोड़ देना चाहिए. फिल्म बहुत मायने रखती है तो हम बहुत इज्जत से इस फिल्म को अपने दर से जाने देना ही सही रहेगा.

Advertisement

लेकिन तभी सुलेमान ने मुझे और हौसला दिया और प्रेरित किया और कहा कि हम ये फिल्म नहीं छोड़ेंगे और हम इतने काबिल है कि म्यूजिक बना सकें. हम और थोड़ा मेहनत करते है और थोड़ी कोशिश करते हैं. फिर हमने इस गाने के गीतकार को बुला कर बैठक की और उससे कहा की दो लाइनें लिखिए और वो लाइनें थी- 'कुछ करिये कुछ करिये'. जैसे ही हमने उससे अपने हसाब से बिठाया तो फौरन ही हमें लगा कि गाना तो बन गया यार. जो जोश हमें चाहिए था वो सब इन दो लाइनों में मिल गया और गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

अपने नए गाने 'मांगी दुआएं' की सफतला पर क्या बोले सलीम-सुलेमान

सलिन मर्चेंट ने कहा- सबसे पहले तो हम उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे गाने को पसंद किया और हमारे प्रोडक्शन के पहले गाने को इतना सराहा. मांगी दुआएं हमारे दिल के भी करीब है क्योंकि वो गाने हमेशा अच्छे बन जाते है जिसमें इश्क, दर्द और यादों का मेल-जोल होता है. वो लोगो से कनेक्ट कर पाते हैं. जम हम ये गाना बना रहे थे तो हमें लगा जो इश्क अधूरा होता है उसमें प्यार और गहराई ज्यादा होती है. ये गाना मैंने अपने एक बहुत अजीज दोस्त जो अब इस दुनिया में नहीं रहे समीर बल्हारा को डेडिकेट किया है. वो मेरे बिजनेस पार्टनर भी थे. बहुत ही नेक आदमी थे और उन्हें ये गाना भी बहुत पसंद था. ठीक लॉन्च से पहले ही उनका हमसे साथ छूट गया.

Advertisement

मिस इंडिया और इंस्टाग्राम स्टार को दिया गाने में मौका

इस गाने में सलीम और सुलेमान ने मिस्टर फैजू और रूही सिंह को मौका दिया है. इन दोनों के बारे में बात करते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा- मिस्टर फैजु यानी फैजल शेख की बात करें तो वो इंस्टाग्राम स्टार हैं और उनकी बहुत जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लड़का भी बहुत अच्छा है. टैलेंटेड है जो अपने मोबाइल से ही छोटे छोटे वीडियो बना कर अपलोड कर देता है. बहुत क्रिएटिव और फास्ट लड़का है. इसलिए मैंने उसे अपने गाने के लिए चुना. जैसा मैंने सोचा था वो उस पर सौ आने खरा उतरा. उसके अंदर जो सादगी और तमीज है वो उससे बहुत आगे जाएगा. तो सवाल ही नहीं था कि मेरी कोई और पसंद होता मांगी दुआएं के लिए.

रूही सिंह मिस इंडिया है और उनकी भी जो फैन फॉलोइंग है और जो उनके लिए क्रेज है वो बिलकुल ही अलग है. वो लड़की भी बहुत अलग है. उसके हाव भाव बहुत ही परफेक्ट रहे हमारे गाने के लिए.

लॉक डाउन में शूट किया गाना

सलीम ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के समय में इस गाने को शूट किया था. उन्होंने कहा- जी हां, हमने बहुत ही छोटी क्रू के साथ गाना शूट किया. सारे सुरक्षा के मापदंडो का पालन किया और शूटिंग बहुत ही अच्छी तरह से पूरी हो भी गई. फैजु और रूही आने वाले टाइम के स्टार है ये मैं जरूर कहूंगा क्योंकि शूटिंग में उनकी एक्टिंग ने सबको चौंका के रख दिया था और हमारा गाना सारे देश में खूब ट्रेंड भी हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement