Advertisement

म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर को लिखा खुला खत

जैन मुनि तरुण सागर पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद अब विशाल डडलानी ने मुनि तरुण सागर जी, सभी जैन साधुओं, मुनियों और जैन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए एक खुला खत लिखा है.

विशाल डडलानी विशाल डडलानी
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

जैन मुनि तरुण सागर पर की गई टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ने 'आप' समेत सभी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को डडलानी ने जैन धर्म के गुरु तरुण सागर का ट्विटर पर तब मजाक उड़ाया था जब हरियाणा विधानसभा में उनके संबोधन को लेकर खबरें आ रही थीं.

हालांकि, बाद में डडलानी ने सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं आहत होने के लिए माफी भी मांग ली. और अब उन्होंने मुनि तरुण सागर जी, सभी जैन साधुओं, मुनियों और जैन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए एक खुला खत लिखा है.

Advertisement

पढ़ें उनका खुला खत:

हरियाणा राज्य विधानसभा में मुनि तरुण सागर जी को लेकर मैंने जो ट्वीट किया, उस बात को अब चार दिन बीत चुके हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक इंसान के तौर पर दूसरे की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होने का अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहा हूं. मेरा इस तरह से अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. मैं एक धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं लेकिन मुझे पता है कि धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए इसका क्या महत्व है.

मैंने मुनि तरुण सागर जी और उनके अनुयायियों से कई बार माफी मांगी लेकिन मैंने जो गलती की है और जो दर्द मैं महसूस कर रहा हूं उसके लिए सिर्फ मांफी मांगना पर्याप्त नहीं है.

एक भारतीय होने के नाते, मुझे मुनि तरुण सागर जी के अनुयायियों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए था. खास तौर पर उनसे माफी मिलने के बाद, मुझे यह एहसास हुआ कि उनका दिल कितना उदार है और जैन लोगों की नम्रता के पीछे कौन सी ताकत निहित है.

Advertisement

मैं हमेशा हर भारतीय के अधिकारों के लिए खड़ा हुआ हूं लेकिन मुझे लगता है कि इस बार मैं अपने देश प्रेम के लिए नाकाम रहा हूं क्योंकि ये बात एक बेहद सज्जन और शालीन मुनि तरुण सागर जी से जुड़ी हुई है. मुझे पता है कि मेरे पास डरने की कोई वजह नहीं है लेकिन अपने आप से असहमत और दुखी होने की बहुत बड़ी वजह है. मैं एक बार फिर से माफी मांगना चाहता हूं और इसी के साथ एक बार और साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि मैं अब किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ने वाला हूं.

एक आर्टिस्ट और म्यूजिशियन की काबिलियत के साथ मैं अब सिर्फ समाज के कल्याण और भलाई के लिए गरीब और वंचित लोगों के लिए काम करूंगा जैसा कि जैन समुदाय के लोग करते हैं. ये मेरा अहंकार था कि बिना सोच समझे मैंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से मेरे जैन दोस्तों की भावनाएं आहत हुईं.

अपने उसी अहंकार को मैं आपकी मदद से तोड़ना चाहता हूं. मैं अपनी दिल की गहराइयों से एक बार फिर मुनि जी और अपने सभी जैन भाई-बहनों से माफी मांग रहा हूं. मैं वादा करता हूं कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा.

जैन उदारता का परिचय देते हुए मुनि जी पहले ही कह चुके हैं कि मेरा बयान उनके लिए अप्रासंगिक है और वह मुझे माफ कर चुके हैं. लेकिन फिर से एक बार व्यक्तिगत तौर पर उनके उन सभी अनुयायियों और जैन समुदाय के लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी वजह से दुख पहुंचा है. डडलानी ने कहा कि मेरे मन में मुनि जी और जैन धर्म के प्रति पूरी आस्था और सम्मान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement