Advertisement

ए आर रहमान की बेटी को बुर्के में देख तसलीमा नसरीन को हुई घुटन, किया ये ट्वीट

बुर्का पहनने पर खातिजा ने कहा था- मुझे पर्दा करने के लिए मजबूर नहीं किया गया. मैं अगर बुर्का पहनती हूं तो ये मेरी अपनी पसंद है. मैं अडल्ट हूं मुझे पता है कि क्या पहनना है और क्या नहीं.

बेटी संग ए आर रहमान बेटी संग ए आर रहमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

सिंगर ए आर रहमान को उनकी बेटी के बुर्का पहनने पर कई बार ट्रोल किया गया है. अब फेमस राइटर तस्लीमा नसरीन ने उनकी बेटी के बुर्का पहनने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ए आर रहमान की बेटी के बुर्का पहनने को लेकर सवाल उठाए हैं.  

तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे ए आर रहमान का म्यूजिक बहुत पसंद है. लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन फील होती है. ये बहुत ही डिप्रेसिंग है कि कल्चरल फैमिली की एक पढ़ी-लिखी महिला आसानी से ब्रेनवॉश हो सकती है.'

Advertisement

बता दें कि तस्लीमा ने ए आर रहमान की बेटी की जो फोटो शेयर की है. उस फोटो को लेकर पहले भी रहमान ट्रोल हो चुके हैं.

रहमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की थी. फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था- 'नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा. #freedomtochoose'. तस्लीमा नसरीन ने उसी फोटो से ए आर रहमान की बेटी को क्रॉप करके शेयर किया है.

The BigBull releases: कब पर्दे पर दिखेगा स्टॉक मार्केट का सबसे बड़ा स्कैम, सामने आई डेट

प्यार-दर्द की रोलर कोस्टर राइड, भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप का पहला सॉन्ग

बता दें कि फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के संगीत को 10 साल पूरे होने के मौके पर उनकी बेटी खातीजा पहुंची थी. यहां वो काफी इमोशनल हो गई थीं. इस इवेंट में खातीजा बुर्का पहनकर गई थीं, जिसके बाद वो काफी खबरों में रहीं. इसी के बाद ए आर रहमान ने ये तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement

बुर्का पहनने के लिए ए आर रहमान की बेटी को किया गया मजबूर?

बुर्का पहनने पर खातिजा ने कहा भी था- मुझे पर्दा करने के लिए मजबूर नहीं किया गया. मैं अगर बुर्का पहनती हूं तो ये मेरी अपनी पसंद है. मैं अडल्ट हूं मुझे पता है कि क्या पहनना है और क्या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement