Advertisement

मुस्लिम लड़की ने गाया हिंदू धार्मिक गाना, सोशल मीडिया पर की गई ट्रोल

मंगलोर मुस्लिम्स नाम के एक फेसबुक पेज पर उनके गाने को समुदाय का अपमान बताया गया है. उनके एक विरोधी ने पेज पर लिखा है कि मर्दों के सामने गाकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को कलंकित किया है.

सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं सुहाना सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं सुहाना
रोहिणी स्‍वामी
  • शिमोगा,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

कर्नाटक के शिमोगा में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि उसने कन्नड़ भाषा के एक सिगिंग रियलिटी शो में हिंदू धर्म के एक धार्मिक गाने को गाया. सुहाना सईद नाम की लड़की के गाने को शो के जजों से भी खूब तारीफ मिल रही है.

दुनियाभर से सुहाना के गाने को तारीफ मिल रही है. रियलिटी शो के एक जज और संगीत निर्देशक अर्जुन जन्य का कहना है कि सुहाना की गीतकारी एकता की मिसाल पेश कर रही है. उनके गाने से ये पता चलता है कि कैसे पूरी दुनिया में संगीत के जरिए धार्मिक सौहार्द और शांति स्थापित की जा सकती है.

Advertisement

तारीफ और बधाई से अलग सुहाना को उनकी गीतकारी के लिए निशाना भी बनाया जा रहा है. मंगलोर मुस्लिम्स नाम के एक फेसबुक पेज पर उनके गाने को समुदाय का अपमान बताया गया है. उनके एक विरोधी ने पेज पर लिखा है कि मर्दों के सामने गाकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को कलंकित किया है.

सोशल मीडिया पर सुहाना के समर्थन में भी कई लोग उतर चुके हैं. उनके समर्थक अब सुहाना को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सुहाना से संपर्क नहीं किया जा सका है. सुहाना का समर्थन करने वालों का कहना है कि कुछ लोग इसके जरिए समुदायों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement