Advertisement

अदालत में ही बोला- 'तलाक, तलाक, तलाक', और पत्नी, डेढ़ साल की बच्ची को छोड़ भाग गया शौहर

सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में अदालत परिसर में ही एक पति अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर फरार हो गया. जिसके बाद पत्नी वहीं बेहोश हो गई थी.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

देश भर में इन दिनों तीन तलाक को लेकर बहस चल रही है, राजनेता से लेकर मुस्लिम धर्मगुरु हर कोई महिलाओं के अधिकार की बात कर रहा है. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है. इसी बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में अदालत परिसर में ही एक पति अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर फरार हो गया. जिसके बाद पत्नी वहीं बेहोश हो गई थी.

Advertisement

दरअसल, फैजाबाद के गोंडा की एक दीवानी परिसर स्थित परिवार न्यायालय में गुजारा भत्ते से जुड़ मामले की पेशी के दौरान ही पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, और वहां से भाग गया. जिसके बाद पत्नी वहीं बेहोश हो गई, तो उनकी डेढ़ साल की बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है.

दहेज के लिये भी किया था परेशान
रुकैया खातून का निकाह 8 नवंबर, 2014 को महफूज़ अहमद से निकाह हुआ था. निकाह के बाद ही महफूज़ ने बाइक, सोने की चेन और नकदी आदि की मांग की, लेकिन ये सब ना मिलने के कारण उसने लगातार उन्हें पीड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद 10 जून, 2015 को पत्नी ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया और गुजारे भत्ते की अर्जी दी थी. इसी मामले की पेशी के दौरान महफूज ने अपनी पत्नी को तलाक दिया.

Advertisement

पत्नी का रोकर बुरा हाल
तलाक के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. रुकैया कहती हैं कि पहले शादी के बाद उन्होंने मुझे दहेज के लिये परेशान किया और अब तलाक देकर भाग गये. मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई. रुकैया ने कहा कि अब वह अपनी बेटी को लेकर कहां जाये, वह अपना गुजरा कैसे करेगी.

होगा सामाजिक बहिष्कार
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सदस्य ने इस घटना के बाद कहा कि अगर महिला इस बारे में सूचित करती है तो उसके शौहर का सामाजिक बहिष्कार होगा, उनके घर के पास वाली मस्जिद में इस बात का ऐलान करवा दिया जाएगा. आपको बता दें कि हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि जो भी व्यक्ति अपनी पत्नी को इस प्रकार तीन तलाक देगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement