Advertisement

गुजरात: मुस्लिम महिला के साथ हिंदूवादी संगठन की बर्बरता, काट डाला हाथ

बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने 52 वर्षीय रोशनबीवी सैयद की उंगलियां काट डालीं और उनके 32 वर्षीय बेटे फरजान सैयद पर भी जानलेवा हमला किया. फरजान के हाथ और खोपड़ी में फ्रैक्चर है.

बुजुर्ग मुस्लिम महिला के साथ बर्बरता बुजुर्ग मुस्लिम महिला के साथ बर्बरता
गोपी घांघर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गांधीनगर,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम महिला और उसके बेटे के साथ कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बर्बरता की हदें पार कर दीं. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों पर जानलेवा हमला किया. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और अल्पसंख्यक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के DGP शिवानंद झा से मुलाकात की.

Advertisement

घटना गांधीनगर के बाहरी छत्राल गांव की है. यहां मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे खेतों की ओर जा रहीं 52 वर्षीय रोशनबीवी सैयद की बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उंगलियां काट डालीं . इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोशनबीवी के 32 वर्षीय बेटे फरजान सैयद पर भी जानलेवा हमला किया. फरजान के हाथ और खोपड़ी में फ्रैक्चर है.

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. DGP शिवानंद झा ने शिकायतकर्ताओं की पूरी शिकायत सुनी और मामले पर निष्पक्ष न्यायिक कार्यवाही का भरोसा दिया. उन्होंने साथ ही गांधीनगर के SP वीरेंद्र यादव को पूरी घटना और हो रही साजिशों की जांच का जिम्मा सौंपा है.

शिवनांद झा ने कहा कि वह इस मामले पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रखेंगे. साथ ही उन्होंने छत्राल में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि हिंसा और साजिश में शामिल अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाएगा, जिनमें से कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि छत्राल गांव मुस्लिम बहुल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते वर्ष दिसंबर में बाबरी विध्वंस की बरसी पर बजरंग दल ने इलाके से एक जुलूस निकाला था. उसके बाद से ही इलाके में सांप्रदायिक तनाव के हालात बने हुए हैं.

बीते रविवार को भी इलाके में किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पीड़ित परिवार को घर से न निकलने की चेतावनी दी थी. लेकिन मंगलवार को जब रोशनबीवी अपने बेटे के साथ बकरियां चराने के लिए खेतों की ओर जाने लगे तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement