Advertisement

भोजशाला में पूजन और नमाज एक साथ हो सकती है: उमा भारती

गंगा समग्र की सूत्रधार एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ने की वजह से धार स्थित भोजशाला में पूजन और जुमे की नमाज एक साथ हो सकती है तथा इसके लिए मुसलमानों को सहिष्णुता दिखानी चाहिए.

aajtak.in
  • होशंगाबाद,
  • 10 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

गंगा समग्र की सूत्रधार एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ने की वजह से धार स्थित भोजशाला में पूजन और जुमे की नमाज एक साथ हो सकती है तथा इसके लिए मुसलमानों को सहिष्णुता दिखानी चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव में शामिल होने आई उमा ने कहा, ‘कुछ साल पहले भी ऐसा ही मौका आया था, जब शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी का उत्सव था. तब मुसलमानों ने सहिष्णुता दिखाते हुए भोजशाला की छत पर नमाज पढ़ी थी और हिन्दुओं ने नीचे पूजन किया था.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि भोजशाला में परंपरानुसार बसंत पंचमी को हिन्दू समुदाय वाग्देवी की पूजा कर सकें और उस दिन शुक्रवार होने की वजह से कमाल मौला मस्जिद में मुसलमान जुमे की नमाज अता कर सकें, इसके लिए मुस्लिमों सहित सभी को सहिष्णुता दिखानी चाहिए, ताकि शांतिपूर्वक पूजन कार्यक्रम हो सके.

पंचमी पूजन एवं जुमे की नमाज का आयोजन हिन्दू-मुस्लिम बंधुओं को मिलकर करना चाहिए। इससे प्रदेश और देश में सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश जाएगा.

संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को दी गई फांसी पर प्रतिक्रिया में उमा ने कहा कि आतंकी अफजल गुरु को फांसी देने में देरी हुई है, जिससे देश को नुकसान हुआ है.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की चर्चा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उन्होंने (मोदी) कोई दावेदारी नहीं की है, फिर भी अगर उनका नाम सामने आ रहा है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जब उनसे परामर्श लेंगे तो वह अपने मत से उन्हें अवगत कराएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement