Advertisement

ईसाई से हिन्दू बनाने के लिए दो लाख, मुसलमान से हिंदू बनाने का खर्च पांच लाख रुपये

इस पत्र में ईसाई से हिन्दू बनाने के लिए दो लाख और मुसलमान से हिन्दू बनाने के लिए पांच लाख रुपयों की बात की गई है. यह पत्र राजेश्वर सिंह ने अलीगढ़ धर्म जागरण समिति के विभाग संयोजक सत्य प्रकाश नवमान को लिखा है.

Aligarh Dharm Jagran Samiti Aligarh Dharm Jagran Samiti
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन के लिए ईसाइयत और इस्लाम धर्म के सैकड़ों लोगों की घर वापसी का मामला प्रशासन के गले की हड्डी बन गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धर्म जागरण समिति ने 25 दिसंबर को सैकड़ों लोगों की घर वापसी का कार्यक्रम रखा है. इससे पहले आजतक को धर्म जागरण समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश्वर सिंह का एक पत्र मिला है. इस पत्र में ईसाई से हिन्दू बनाने के लिए दो लाख और मुसलमान से हिन्दू बनाने के लिए पांच लाख रुपयों की बात की गई है. यह पत्र राजेश्वर सिंह ने अलीगढ़ धर्म जागरण समिति के विभाग संयोजक सत्य प्रकाश नवमान को लिखा है.

Advertisement

समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश्वर सिंह ने पत्र की बात स्वीकारते हुए कहा, 'पूरे साल जो लोग हिंदू धर्म में वापिस होते है, उनका हमने 25 दिसम्बर को एक आयोजन रखा है, जिन्होंने हमारे और आर्य समाज के प्रयासों से ईसाइयत और इस्लाम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म को अपनाया हैं.'

दूसरी ओर धर्म जागरण समिति के विभाग संयोजक सत्य प्रकाश नवमान ने कहा, 'पैसे से सामग्री छपती है और कार्यकर्ताओं का यात्रा खर्च होता है. ये धर्मांतरण नहीं है. अगर मैं मुसलमान बनूं या इमाम बुखारी हिंदू बनें, लेकिन धर्मांतरण हो चुके लोगों को घर वापिस लाना धर्मांतरण नहीं है.

सवाल जवाब पर आक्रोश जताते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा, 'ईसाई और मुसलमान अगर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा सकते है, तो हम क्यों नहीं करा सकते, अगर धर्मांतरण होगा, तो पुनः धर्मांतरण भी होगा. आपको पूछने का कोई अधिकार नहीं है. आप जांच मत कीजिए. आप न्यायालय मत बनिए. आप ने हमें कुछ दिया है? अगर नहीं, तो कौन होते है आप? आपको पत्र मिला सिर्फ इतना ही बहुत है, हमारा ट्रस्ट है और उसका हिसाब हम सरकार को देते है.'

Advertisement

पूरे वाकये पर अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक ठाकुर राकेश सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अच्छे दिन लाने की बजाय अब पब्लिक का ध्यान बंटाने के लिए धर्मांतरण का जहर घोल रहे है. अखिलेश सरकार ऐसे लोगों के मंसूबे सफल नहीं होने देगी.'

अलीगढ़ की पुलिस और प्रशासन अभी तक राजेश्वर सिंह को तलाश पाई है. हालांकि राजेश्वर कई दिन से अलीगढ़ में रहकर इस पूरे कार्य को अंजाम दे रहे हैं. सवाल करने पर प्रशासन किसी तरीके की शिकायत ना होने बात कहकर पल्ला झाड़ लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement