Advertisement

चोटिल बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एशिया कप से बाहर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. मुस्तफिजुर के स्थान पर टीम में अब बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल को शामिल किया गया है.

मुस्तफिजुर रहमान (दाएं) मुस्तफिजुर रहमान (दाएं)
सूरज पांडेय
  • ढाका,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. मुस्तफिजुर के स्थान पर टीम में अब बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल को शामिल किया गया है.

श्रीलंका के खिलाफ हुई थी तकलीफ
शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को श्रीलंका पर बांग्लादेश की 23 रनों की जीत में 20 वर्षीय गेंदबाज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि मैच के दौरान मुस्तफिजुर को शरीर में एक ओर तनाव महसूस हुआ था. दर्द बढ़ने के कारण सोमवार को उनका एमआरआई हुआ.

Advertisement

शरीर के दाएं हिस्से में आई है चोट
बांग्लादेशी टीम के फिजियो बाएजिद इस्लाम खान ने कहा, 'एमआरआई की रिपोर्ट में उनके शरीर के दाएं हिस्से में चोट की बात सामने आई है. वह अगले 48 घंटों तक आराम करेंगे. हम आशा कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर गेंदबाजी शुरू करें.'

वर्ल्ड कप के चलते नहीं लेना चाहते रिस्क
गौरतलब है कि भारत में अगले माह होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मुस्ताफिजुर के साथ किसी भी प्रकार का खतरा नहीं लेना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement