Advertisement

...वो थी ऐसी पहली महिला, जिन्होंने लड़कों के साथ की पढाई, बनीं विधायक

वो एक ऐसी पहली जबराट महिला थी, जो बनी देश की पहली विधायक. जानें ऐसी क्या थी खास बात .  

Muthulakshmi Reddy Muthulakshmi Reddy
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

जहां दुनिया में कई लोग सदियों तक याद रखे जाते हैं वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनका ज्रिक्र जमाने के साथ खत्म हो जाता है. आज हम आपको उस महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसे शायद आज की पीढ़ी नहीं जानती. देश की पहली महिला विधायक के नाम से प्रसिद्ध डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म साल 1886 में 30 जुलाई को हुआ. महिलाओं के अधिकारों के लिए ताउम्र संघर्ष करने वाली पहली ऐसी महिला थी जिन्होंने लड़कों के स्कूल में दाखिला लिया.

Advertisement

जानें कौन थी मुथुलक्ष्मी

1. मुथुलक्ष्मी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था.

2. पढ़ने- लिखने की शौकीन मुथुलक्ष्मी को बचपन में पढ़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानें, कैसे चुना जाता है देश का उपराष्ट्रपति

3. मुथु के पिता एस नारायण स्वामी चेन्नई के महाराजा कॉलेज के प्रिंसिपल थे.

3. वह एक बहुत ही होनहार छात्रा थी. 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने पुदुकोट्टई के महाराजा कॉलेज में दाखिले के लिए फॉर्म भरा. उस समय महिलओं पर इतना ध्यान न देने के कारण कॉलेज ने उनके फॉर्म को ख़ारिज कर दिया.

4. वहां से ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उनकी दोस्ती एनी बेसेंट और सरोजिनी नायडू से हुई, जिनका नाम भारतीय इतिहास में दर्ज है.

5. इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली पहली महिला बनी. इसके साथ-साथ वह मद्रास के सरकारी मातृत्व और नेत्र अस्पताल की पहली महिला हाउस सर्जन भी बनी.

Advertisement

6. मुथु को इंग्लैंड जाकर आगे पढ़ने का मौका भी मिला लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर वूमेंस इंडियन असोसिएशन के लिए काम करना ज्यादा ज़रूरी समझा.

जानें, राष्ट्रपति भवन से अपने साथ क्या-क्‍या ले गए प्रणब मुखर्जी

7. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1918 में, उन्होंने Women's Indian Association की स्थापना में मदद की थी. उन्हें मद्रास विधान सभा के उप-राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. जिसके बाद वह भारत की पहली महिला विधायक बनी.

8. अपने पद पर काम करते हुए उन्होंने लड़कियों की कम आयु में शादी रोकने के लिए नियम बनाये और अनैतिक तस्करी नियंत्रण अधिनियम को पास करने के लिए परिषद से आग्रह किया.

9. 1954 में उन्होंने Adyar Cancer Institute की नींव रखी जो आज सालाना 80 हजार कैंसर मरीजों का इलाज करता है.

10.1956 में, मुथुलक्ष्मी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

11. मेंस कॉलेज में पहली महिला छात्रा बनीं, अकाद-मिक रिकॉर्ड गजब रहा.

महिला अधिकार कार्यकर्ता और फ्रीडम फाइटर बनीं मुथु

जब वह अपनी मेडिकल ट्रेंनिग कर रही थी इस दौरान उन्हें नेता और फ्रीडम फाइटर सरोजिनी नायडू से मिलने का मौका मिला. फिर क्या था उन्होंने ठान लिया कि वह देश की महिलाओं के अधिकारों और देश की आजादी के लिए लड़ेंगी.

12 साल पहले ही PAK ने रची थी कारगिल जंग की साजिश, इस डर से हटा था पीछे

Advertisement

जब बनी पहली विधायक

मुथु को साल 1927 में मद्रास लेजिस्लेटिव काउंसिल से देश की पहली महिला विधायक बनने का गौरव भी हासिल हुआ. साथ ही वहां कि डिप्टी प्रेसिडेंट चुनी गई. उन्हें समाज और औरतों के लिए किए गए अपने काम के लिए काउन्सिल में जगह दी गई थी. साल 1956 में उन्हें समाज के लिए किये गए अपने कार्यों के लिए पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया.

ये कहना गलत नहीं होगा कि वह एक कमाल की महिला थी. जहां आज भी महिलाओं को पढ़ने के लिए रोका जाता है वह पहली ऐसी महिला बनीं जिन्होंने लड़कों के साथ अपनी पढ़ाई की.साल 1968 में 22 जुलाई को दुनिया से विदा ले लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement