Advertisement

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के नारों पर झड़प, दर्जनभर घायल

यूपी का मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक तनाव को लेकर एक बार फिर खबरों में हैं. जिले के चापर थाने के खामपुर गांव में कांवड़ियों और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संघर्ष के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है. अभी तक 12 से ज्यादा कांवड़ि‍यों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

वीएचपी ने लगाया आपत्ति‍जनक संदेश प्रचारित करने का आरोप वीएचपी ने लगाया आपत्ति‍जनक संदेश प्रचारित करने का आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

यूपी का मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक तनाव को लेकर एक बार फिर खबरों में हैं. जिले के चापर थाने के खामपुर गांव में कांवड़ियों और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संघर्ष के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है. अभी तक 12 से ज्यादा कांवड़ि‍यों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कुछ कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते वक्त रास्ते में धार्मिक नारे लगा रहे थे. इस बीच खामपुर के कुछ निवासियों ने कांवड़ियों को रास्ते में शांति से जाने के लिए कहा. बताया जाता है कि कांवड़ि‍यों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और वो धार्मिक नारे लगाते रहे. इस बात से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क गए और उन्होंने कांवड़ियों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

इलाके के एसएसपी केबी सिंह ने कहा, 'कुछ लोग इस हमले में जख्मी हुए हैं. लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.' हालांकि स्थानीय बीजेपी नेताओं और और हिंदुवादी संगठनों के कुछ सदस्यों ने कहा कि कांवड़ियों के प्रति अखिलेश सरकार की उदासीनता के खिलाफ वे आंदोलन शुरू करेंगे.

'आपत्तिजनक मैसेज है विवाद का कारण'
दूसरी ओर, विश्व हिन्दू परिषद ने दावा किया है कि असल समस्या तब शुरू हुई जब इलाके में किसी ने कांवड़ि‍यों को लेकर आपत्तिजनक मैसेज प्रचारित किया. वीएचपी के जिला अध्यक्ष सचिन सिंघल ने कहा, 'मैंने आपत्तिजनक मैसेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसने ऐसे मैसेज सर्कुलेट किए हैं उसके बारे में भी पुलिस को सूचना दी है. एक आदमी ने बेहद आपत्तिजनक मैसेज लोगों के बीच सर्कुलेट किया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement