Advertisement

यूपीः विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगा ली.

मंजू को उसके ससुराल वाले लगातार परेशान करते थे मंजू को उसके ससुराल वाले लगातार परेशान करते थे
परवेज़ सागर
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या की वजह दहेज के लिए उत्पीड़न बताया जा रहा है.

मामला जिले के रामपुर गांव का है. यहां रहने वाले धर्मेंद्र की शादी तीन साल पहले मंजू के साथ हुई थी. मंजू के घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था. बताया जाता है कि उसके ससुराल वाले उसे लगातार और दहेज की मांग के लिए परेशान कर रहे थे.

Advertisement

बुधवार की सुबह मंजू अपने कमरे की छत से लटकी हुई पाई गई. 27 वर्षीय मंजू के घरवालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने दहेज की मांग के चलते ही यह कदम उठाया है. परिजनों के अनुसार शादी के बाद से उसका पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

इस संबंध में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत पति धर्मेंद्र, ससुर ओमप्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मंजू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement