Advertisement

घर में घुस आई थी पुलिस, जान देने वाली थीं बेटियां: मुस्लिम परिवार

मुजफ्फरनगर के इस परिवार का आरोप है कि उपद्रव की रात पुलिसवालों ने घर में तोड़फोड़ की इसके बाद से शादी के लिए जमा की गई सोने-चांदी समेत लाखों की नगदी भी गायब है. परिवार का आरोप है कि पुलिस के ताडंव को देखकर उनके घर की एक बेटी ने डर की वजह से खुदकुशी की कोशिश भी की जिसकी शादी अगले साल मार्च में होनी है.

घर में बिखरा पड़ा सामान (फोटो- aajtak) घर में बिखरा पड़ा सामान (फोटो- aajtak)
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

  • मुस्लिम परिवार का पुलिस पर गंभीर आरोप
  • सामान चोरी और घर में तोड़फोड़ का लगाया आरोप
  • 'खुदकुशी को मजबूर थीं घर की लड़कियां'

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में CAA के खिलाफ बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) को हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोग पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. यहां के खालापार इलाके में एक परिवार के आरोप हैं कि पुलिसवालों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की साथ ही उनके घर से लाखों की नगदी भी गायब है. परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर तांडव मचाया. हालांकि घर की महिलाओं से कुछ नहीं कहा लेकिन घर के मुखिया हाजी अनवर के साथ मारपीट की और उन्हें अपने साथ ले गए.

Advertisement

घर से गायब लाखों की नगदी

इस परिवार के मुखिया हाजी अनवर का कहना है कि अगले साल मार्च में उनकी दो लड़कियों की शादी है. इसके लिए उन्होंने दहेज का सामान घर में जमा किया था. अब इस परिवार का आरोप है कि उपद्रव की रात पुलिसवालों ने घर में तोड़फोड़ की इसके बाद से शादी के लिए जमा की गई सोने-चांदी समेत लाखों की नगदी भी गायब है. परिवार का आरोप है कि पुलिस के ताडंव को देखकर उनके घर की एक बेटी ने डर की वजह से खुदकुशी की कोशिश भी की जिसकी शादी अगले साल मार्च में होनी है.

परिवार के मुखिया हाजी अनवर

हाजी अनवर का आरोप है कि पुलिसवालों ने घर में घुसकर बिजली का सारा समान जैसे फ्रिज, टीवी, अवन तोड़ डाला जिसे शादी में देने के लिए खरीदा गया था. आरोप है कि उनके घर में करीब 25-30 पुलिसवाले घुसे और सामान के साथ जमकर तोड़फोड़ की, साथ ही करीब 20 तोले की ज्वैलरी और सवा तीन लाख रुपये कनस्तर में रखे थे उसे भी हथौड़ा मारकर निकाल ले गए. हालांकि परिवार का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस की है या फिर अर्धसैनिक बलों की, इसे लेकर संदेह है.

Advertisement

झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी

परिवार के मुखिया हाजी अनवर ने बताया कि घर की लड़किया इतनी डर गई थीं कि उन्होंने जान देने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि अगर पुलिसवाले उन लड़कियों के साथ कुछ भी बदतमीजी करते तो उनके पास छत से कूदकर अपनी इज्जत बचाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था. हाजी अनवर ने कहा कि अगर हमारा कसूर हो तो हमें सजा दो, हमें कोई शिकायत नहीं होगी लेकिन जब हम सजा के काबिल ही नहीं तो हम पर ये जुल्म क्यों हो रहा है.

हाजी अनवर ने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हमसे कहा जा रहा है कि अगर तुम रिपोर्ट करोगे तो पुलिस तुम्हें गैंगस्टर जैसे केस में फंसा देगी. यही वजह है कि हमने अबतक कोई शिकायत नहीं की है लेकिन आगे पता नहीं हमारा क्या होगा. हाजी ने कहा कहा कि बस हमारे साथ किसी तरह की बदतमीजी ना हो और ऐसा जुल्म न किया जाए.

'खुदकुशी करने जा रही थी बड़ी बहन'

वहीं इस घर की एक लड़की ने अपनी कहानी बयां करते हुए कहा कि घर के बाहर करीब 100-150 पुलिसवाले खड़े थे और उनमें से 30 के करीब घर में दाखिल हुए. लड़की का आरोप है कि उन लोगों ने दो बहनों की शादी के लिए जमा सारा सामान बर्बाद कर दिया. बड़ी वाशिंग मशीन, फ्रिज, ओवन सब कुछ तहस-नहस कर दिया.

Advertisement

घर में पड़ा टूटा-फूटा सामान

लड़की ने आगे कहा, 'सारी चीजों पर जानवरों की तरह वार कर रहे थे, मैं इतनी खौफजदा थी कि बेहोश हो गई थी और मेरी बड़ी बहन चौथी मंजिल से कूदने के लिए तैयार थी.' लड़की ने कहा, 'अगर इन्होंने हमें कुछ भी किया तो गिरकर जान दे देंगे, लेकिन उन्होंने हमारे साथ कोई बतमीजी नहीं की, कहने लगे कि बेटा, तुम डरो मत. हम आपको कुछ नहीं कहेंगे.' लड़की ने बताया कि जब उनसे पूछा कि हमारे दहेज के सामान को क्यों तोड़ रहे हो, तो कहने लगे- खामोश रहो.

यूपी के अलग-अलग जिलों में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में 19 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान उपजी हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने आम लोगों से अपील की कि वे प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई करना शुरू कर दिया गया है. उपद्रवी अगर जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.

(संदीप सैनी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement