Advertisement

'मिस टनकपुर' के डायरेक्टर का सिर कलम करने पर 51 भैंसों का इनाम

पत्रकार विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' विवादों में घिर गई है. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की अहलावत खाप पंचायत ने विनोद कापड़ी के खिलाफ सर कलम करने का फरमान जारी किया है.

फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पत्रकार विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' विवादों में घिर गई है. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की अहलावत खाप पंचायत ने विनोद कापड़ी के खिलाफ सर कलम करने का फरमान जारी किया है.

कापड़ी का सिर कलम करने की एवज में 51 भैंस देने की ऐलान किया है. अहलावत खाप का आरोप है कि फिल्म में पंचायत को गलत तरीके से पेश किया गया है. इस ऐलान के बाद कापड़ी पंचायत के घेरे में फंसते नजर आ रहे है क्योंकि कहा जाता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंचायत जो फैसला करती है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ती.

Advertisement

आज तक से बातचीत में विनोद कापड़ी ने कहा, 'पहले पंचायत के लोग फिल्म देखें और अगर वो लोग फिल्म देखने के बाद भी आपत्त‍ि जताएंगे तो मैं उन्हें 51 भैंसें देने को तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि हमारे देश में समस्या यह है कि लोग फिल्म देखने से पहले ही हंगामा करना शुरू कर देते हैं. यह फिल्म 26 जून को रिलीज होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement