Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगा आरोपी बीजेपी नेता सुरेश राणा को मिली जेड प्लस सुरक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही जेड प्लस सुरक्षा लेने से मना कर दिया हो, लेकिन केंद्र ने थाना भवन से बीजेपी के विधायक और मुजफ्फरनगर दंगा आरोपी सुरेश राणा को जेड प्लस सुरक्षा दी है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही जेड प्लस सुरक्षा लेने से मना कर दिया हो, लेकिन केंद्र ने थाना भवन से बीजेपी के विधायक और मुजफ्फरनगर दंगा आरोपी सुरेश राणा को जेड प्लस सुरक्षा दी है.

सुरेश राणा ने अगस्त 2014 में जेड प्लस सुरक्षा की अर्जी दी थी, मंगलवार को शामली में उनके घर सुरक्षाकर्मियों की टीम पहुंच गई. राणा ने सरधाना से बीजेपी विधायक संगीत सोम की जेड प्लस सिक्योरिटी को देखते हुए एनएसजी सुरक्षा की मांग की थी. संगीत सोम को पहले वाई मिली थी, जिसे बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई थी.

Advertisement

इसके पहले राणा के पास वाई सिक्योरिटी थी, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें भी जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाए. आपको बता दें, अगस्त-सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगे हुए थे. इस दंगे में 62 लोग मारे गए थे, इनमें अधिकांश मुसलमान थे और 93 घायल हुए थे.

इस मामले में यूपी पुलिस ने दोनों विधायक को गिरफ्तार किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के आधार पर इनकी सुरक्षा तय की थी. अभी सुरेश राणा और संगीत सोम जमानत पर बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement